Azadi Ka Amrit Mahotsav: सीएम हेमंत सोरेन बोले-वीर सपूतों की कुर्बानी की देन है ये लोकतंत्र
Azadi Ka Amrit Mahotsav : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शुक्रवार को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित साइकिल रैली का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर स्वयं साइकिल चलायी.
Azadi Ka Amrit Mahotsava, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शुक्रवार को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित साइकिल रैली का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर स्वयं साइकिल चलायी. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को गर्व है कि देश की आजादी के लिए अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. भारत का लोकतंत्र इन वीर सपूतों की कुर्बानी की ही देन है. आपको बता दें कि खेल विभाग द्वारा साइकिल रैली आयोजित की गयी थी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश के लोकतंत्र को स्थापित करने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभभाई पटेल, संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, वीर बुधु भगत सहित कई वीर सपूतों ने अहम भूमिका निभायी थी. आज के दिन वे इन सभी वीर सपूतों को नमन करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा और उत्साह का प्रतीक है.
आपको बता दें कि झारखंड के खेल विभाग द्वारा देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह साइकिल रैली मुख्यमंत्री आवास, कांके रोड से शुरू होकर प्रेमसंस मोटर्स चौक कांके रोड, रांची कॉलेज, मान्या पैलेस, टीआरआई, करम टोली चौक, पुलिस अधीक्षक आवास एवं गवर्नर हाउस चौक होते हुए ऑड्रे हाउस तक पहुंची. इस साइकिल रैली का समापन ऑड्रे हाउस में किया गया. मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, खेल सचिव पूजा सिंघल, खेल निदेशक जीशान कमर समेत राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) सहित अन्य संस्थान के युवा उपस्थित थे. झारखंड में अमृत महोत्सव पर सीएम हेमंत सोरेन ने साइकिल रैली तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Guru Swarup Mishra