सीएम हेमंत सोरेन आज राजधानी रांची में करेंगे इन बड़े योजनाओं का शिलान्यास, 84 करोड़ रूपये होगी लागत
वहीं, शहर की प्रमुख सड़कों पर पेबर्स-चेकर्स और स्टील रेलिंग लगाने का भी शुभारंभ किया जायेगा. कचहरी स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में 23 को दिन के 12 बजे से समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में नगर विकास विभाग और रांची नगर निगम के पदाधिकारी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23 जुलाई को रांची शहर के लिए 84 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं में जयपाल सिंह स्टेडियम ( Jaipal Singh Stadium ), मोरहाबादी मैदान ( Morabadi Maidaan ) व बड़ा तालाब ( Bada Talab) का सौंदर्यीकरण, कांके रोड में अर्बन हाट ( Urban Haat in Kanke Road ) का निर्माण, सहजानंद और अरगोड़ा चौक का सुधार कार्य समेत सड़क एवं नाली निर्माण शामिल हैं. जयपाल सिंह स्टेडियम, मोरहाबादी मैदान व बड़ा तालाब के पुनर्विकास कार्यों के साथ अर्बन हाट का डिजाइन आर्किटेक्ट राजीव चड्डा ने तैयार किया है.
वहीं, शहर की प्रमुख सड़कों पर पेबर्स-चेकर्स और स्टील रेलिंग लगाने का भी शुभारंभ किया जायेगा. कचहरी स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में 23 को दिन के 12 बजे से समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में नगर विकास विभाग और रांची नगर निगम के पदाधिकारी शामिल होंगे.
जयपाल सिंह स्टेडियम में बनेगा आर्टिफिशियल वाटर फॉल :
जयपाल सिंह स्टेडियम के सौंदर्यीकरण पर सरकार 4.53 करोड़ खर्च करेगी. इस राशि से फुटबॉल ग्राउंड बनाया जायेगा.
मैदान में पहले से बने सारे स्ट्रक्चर को तोड़ कर हटाया जायेगा. मैदान के चारों ओर जॉगिंग ट्रैक बनाया जायेगा. एक कोने में आर्टिफिशियल वाटर फॉल ( artificial water fall ) बनेगा. इसके अलावा मैदान के इंट्री प्वाइंट पर जयपाल सिंह की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी.
अर्बन फॉरेस्ट में बदलेगा मोरहाबादी मैदान
5.85 करोड़ से मोरहाबादी मैदान का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इस राशि से यहां नाइट मार्केट बनाया जायेगा. दुर्गा मंदिर के समीप की जगह पर मैदान के सारे दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा. खाली जगह पर अर्बन फॉरेस्ट ( Urban Forest ) बनाया जायेगा. इस मैदान पर ही तीन किमी लंबा डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक बनेगा.
कांके रोड में 4.67 करोड़ से बनेगा अर्बन हाट
कांके रोड में अरबन हाट का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए कांके डैम के पास जगह चिह्नित की गयी है. अर्बन हाट के निर्माण के लिए 4.67 करोड़ रुपये की योजना बनायी गयी है. कांके डैम से सटे रॉक गार्डन के प्रवेश द्वार, पार्किंग व अन्य विकास कार्यों के लिए भी 1.81 करोड़ रुपये की योजना बनायी गयी है.
Posted by : Sameer Oraon