Table of Contents
Jharkhand News|पिपरवार (चतरा), सुनील कुमार : झारखंड के एक कोयला खदान में काम कर रहे मजदूरों के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की है. ग्रामीणों ने मजदूरों से कहा है कि वे काम बंद कर दें. चार कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Jharkhand News: विश्व बैंक की मदद से हो रहा खनन
कोयला खदान राजधानी रांची के खलारी में है. सीसीएल एनके एरिया की विश्व बैंक संपोषित केडीएच परियोजना के कोयला खदान में शनिवार (25 मई) की रात को करीब 12 बजे स्थानीय बस्ती वासियों ने मिलकर कोयलाकर्मियों पर हमला बोल दिया.
ग्रामीणों ने 4 कर्मचारियों के साथ बुरी तरह मारपीट की
चार कोयला कर्मियों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. चारों कर्मचारी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए डकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोयला खदान में हुए हमले में घायल कर्मियों ने बताया कि हमला करने वालों की संख्या 10 के आसपास थी.
जामुनदोहर बस्ती के लोगों ने किया हमला
कर्मचारियों ने बताया कि सभी लोग जामुनदोहर बस्ती के रहने वाले हैं. उन्हीं लोगों ने उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने खदान में काम कर रहे लोगों से कहा कि वे काम बंद कर दें. अगर काम बंद नहीं करेंगे, तो उसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा.
जामुनदोहर बस्ती को खाली कराकर खनन की चल रही तैयारी
ज्ञात हो कि जामुनदोहर बस्ती को खाली कराकर यहां कोयला खनन की तैयारी चल रही है. बस्ती के कुछ लोग इस खदान का विरोध कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो प्रबंधन का सहयोग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है.
प्रबंधन ने पुलिस से की बात, दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
प्रबंधन ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है. प्रबंधन के अधिकारियों ने पुलिस से बात करके दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीओ अनील कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग मारपीट करने वालों की पहचान करने में लगे हुए हैं, ताकि उन्हें नामजद अभियुक्त बनाया जा सके. श्रमिक संगठन के लोगों ने घटना के विरोध में रात से ही पूरे परियोजना का काम बंद करा दिया है.
इसे भी पढ़ें
जामुनदोहर की जमीन से हटाया जा रहा ओबी
जामुन दोहर में 110 घरों को खाली कराने पर मंथन
सप्ताह में चार दिन काम करनेवाले कामगारों को ही संडे ड्यूटी देने का प्रस्ताव