Loading election data...

Jharkhand News : विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस की बैठक, पढ़िए किन मुद्दों पर होगा मंथन ?

Jharkhand News : रांची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कल से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इसके लिए विपक्षी दलों के साथ-साथ सत्ता पक्ष भी बैठक कर रणनीति बनाने में लगा है. इसी क्रम में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2020 11:39 AM

Jharkhand News : रांची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कल से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इसके लिए विपक्षी दलों के साथ-साथ सत्ता पक्ष भी बैठक कर रणनीति बनाने में लगा है. इसी क्रम में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी गयी है. झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र से जुड़ी हर Hindi News अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होने वाला है. इसे लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज होगी. ये बैठक कांग्रेस भवन में होनी है. कांग्रेस विधायक दल के नेता और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इस संदर्भ में विधायकों की बैठक रखी है, ताकि मुद्दों पर विमर्श कर रणनीति बनायी जा सके. इस दौरान झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल समेत अन्य कई मुद्दों पर मंथन होगा, ताकि विपक्ष को जवाब दिया जा सके.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक की जानकारी सभी विधायकों को दे दी गयी है. इस बैठक में कांग्रेस के मंत्री व विधायक शामिल होंगे. इस दौरान विधानसभा के मानसून सत्र और दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है.

Also Read: Jharkhand News : विधानसभा का मानसून सत्र कल से, रणनीति बनाने में जुटे सत्ता पक्ष व विपक्षी दल

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र कल 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इसकी तैयारी की जा रही है. कोरोना संकट के बीच शुरू हो रहे इस सत्र में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जायेगा. विधानसभा सचिवालय द्वारा इस बाबत तैयारी की जा रही है.

Also Read: Jharkhand News : कोरोना संकट के बीच मानसून सत्र को लेकर कोरोना जांच, आधा दर्जन से अधिक संक्रमित कर्मी नहीं ले सकेंगे भाग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version