बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के घर के सामने प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी
करंट लगने से लगातार हो रही मृत्यु के विरोध में प्रदेश कांग्रेस बिजली विभाग के मुख्य अभियंता श्रवण कुमार के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
रांची : करंट लगने से लगातार हो रही मृत्यु के विरोध में प्रदेश कांग्रेस बिजली विभाग के मुख्य अभियंता श्रवण कुमार के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे. हादसे में मारे गये लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि भी देंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डाॅ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि बिजली विभाग और केइआइ कंपनी की लापरवाही से पिछले 24 घंटे में देवघर और रांची के ओरमांझी में हुए अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी है.
पार्टी मृतकों के परिजनों को मुआवजा और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करती है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों के अंदर 18 लोगों की मौत करंट लगने से हुई है. पार्टी ने बिजली करंट लगने से लगातार हो रही दुर्घटनाओं के खिलाफ रविवार से पोल-खोलो अभियान शुरू करने का फैसला लिया है.
लैंड म्यूटेशन बिल के स्वरूप के पक्ष में नहीं है कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहजादा अनवर ने झारखंड विधानसभा में लैंड म्यूटेशन बिल का प्रस्ताव नहीं पारित करने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय जन भावनाओं का आदर करनेवाली संवेदनशील सरकार का उदाहरण है.
पक्ष और विपक्ष की बातों को सुनकर बिल नहीं पारित करने का निर्णय लिया गया है. कांग्रेस बिल के वर्तमान स्वरूप के पक्ष में नहीं है. श्री अनवर ने कहा कि पूंजीपतियों और जमीन दलालों की हितैषी रही भाजपा के कारण ही भूमि-सुधार के क्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकारों ने विकास कार्य नहीं किया.
अडानी को जमीन उपलब्ध कराने के लिए सभी नियमों को ताक पर रख दिया. रैयतों पर अत्याचार किया. सीएनटी, एसपीटी एक्ट में बदलाव करने का विफल प्रयास किया. वहीं, हेमंत सोरेन के नेतृत्व की सरकार कांग्रेस और अन्य सहयोगियों को लेकर झारखंडियों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
posted by : sameer oraon