जरूरतमंदों के लिए खुलेगा दाल बात केंद्र, 29 केंद्रों को किया जा रहा दुरूस्त
टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद के अलावा सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश वर्मा, रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह आदि थे. टीम ने इस दौरान सदर अस्पताल, रिम्स परिसर, खादगढ़ा प्राइवेट बस स्टैंड, सेवा सदन, राज्य पथ परिवहन बस पड़ाव, पंडरा बाजार समिति,
Jharkhand News, Ranchi News रांची : कोरोना काल में शहर के जरूरतमंद लोगों को भूखा न रहना पड़े, इसको लेकर रांची जिले के सभी दाल-भात केंद्रों को दुरुस्त करवाया जा रहा है. इसको लेकर जिले के 29 दाल-भात केंद्रों की जांच जिला प्रशासन की टीम ने की.
टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद के अलावा सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश वर्मा, रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह आदि थे. टीम ने इस दौरान सदर अस्पताल, रिम्स परिसर, खादगढ़ा प्राइवेट बस स्टैंड, सेवा सदन, राज्य पथ परिवहन बस पड़ाव, पंडरा बाजार समिति,
एजी मोड़ डोरंडा, बिरसा चौक, धुर्वा बस स्टैंड, मधुकम, रातु रोड बस स्टैंड आदि का निरीक्षण किया. टीम ने सभी केंद्रों के संचालक से कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए पूरी सावधानी के साथ केंद्र का संचालन करें. यह केंद्र सुबह नौ बजे खुल जाये. इसका विशेष ध्यान रखें.
Posted By : Sameer Oraon