रांची : झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में झारखंड की लड़कियों को अब एमटेक जैसे महत्वपूर्ण कोर्स में नामांकन और ट्यूशन फीस (शिक्षण शुल्क) के रूप में सिर्फ 10 रुपये ही जमा करने होंगे. दो वर्ष (चार सेमेस्टर) के इस कोर्स में झारखंड की सभी कोटि की छात्राओं को पहले वर्ष में सिर्फ 7160, जिनमें 6800 रुपये स्टूडेंट एमिनिटिज फंड व रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 350 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, सभी छात्रों और झारखंड से बाहर की छात्राओं को पहले वर्ष में 14860 रुपये, जिनमें नामांकन व ट्यूशन फीस के रूप में कुल 7710 रुपये जमा करने होंगे.
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन फीस के 350 रुपये और स्टूडेंट एमिनिटिज फंड के 6800 रुपये भी जमा करने होंगे. झारखंड के एससी/एसटी लड़कों को नामांकन व ट्यूशन फीस के रूप में 1935 रुपये, रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये व स्टूडेंट एमिनिटिज फंड के रूप में 6800 रुपये यानी कुल 9085 रुपये देने होंगे.
दूसरे वर्ष में भी झारखंड की लड़कियों को नामांकन व ट्यूशन फीस 10 रुपये अौर स्टूडेंट एमिनिटिज फंड के रूप में 5200 रुपये यानी 5210 रुपये लगेंगे. झारखंड के एसटी/एससी लड़कों को नामांकन व ट्यूशन फीस 1935 रुपये व स्टूडेंट एमिनिटिज फंड 5200 रुपये यानी 7135 रुपये लगेंगे.
वहीं, लड़कों व झारखंड से बाहर की लड़कियों को नामांकन व ट्यूशन फीस 7710 रुपये, स्टूडेंट एमिनिटिज फंड 5200 रुपये यानी कुल 12910 रुपये जमा करने होंगे. कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र के अनुसार यह व्यवस्था एमटेक कोर्स में झारखंड की अधिक से अधिक लड़कियों के शामिल करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है. सत्र 2021-22 से यह व्यवस्था लागू की जा रही है.
विवि प्रशासन ने नामांकन के लिए फॉर्म भरने की तिथि भी बढ़ा दी है. इच्छुक विद्यार्थी अब 20 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. जबकि प्रवेश परीक्षा 21 नवंबर 2021 को होगी.
बीआइटी मेसरा में पहले वर्ष में ट्यूशन फीस लगभग 193000 रुपये है. विद्यार्थियों को 12 हजार परीक्षा शुल्क व अन्य शुल्क 24000 रुपये जमा करने होते हैं. दूसरे वर्ष में ट्यूशन फी 214000 रुपये, परीक्षा शुल्क 12000 रुपये व अन्य 13000 रुपये लगते हैं. इसी प्रकार बीआइटी सिंदरी में एमटेक का दो वर्ष का शुल्क लगभग एक लाख 56 हजार रुपये है. निफ्ट में एमटेक का पहले वर्ष का शुल्क लगभग 49450 रुपये निर्धारित है.
जेयूटी में एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग, प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट तथा डाटा साइंस में एमटेक की पढ़ाई हो रही है. किसी भी विषय में बीटेक में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त व 50 प्रतिशत अंक के साथ एसटी/एससी विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं.
Posted By : Sameer Oraon