Loading election data...

झारखंड के खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात में बही युवती का शव बरामद, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर रहा कि परमात्मा बहन गरिमा की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. झरने, झील और नदी आदि के किनारे भ्रमण करने वाले सभी लोगों से मेरा आग्रह है कि कृपया सतर्क रहें तथा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2021 12:24 PM

Jharkhand News, खूंटी न्यूज : झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड स्थित पेरवाघाघ जलप्रपात में दोस्तों के साथ घूमने आयी युवती गरिमा टोपनो (25 वर्ष) पानी के तेज बहाव में बह गयी थी. काफी मशक्कत के बाद आज उसका शव कारो नदी के किनारे से बरामद कर लिया गया है. खूंटी के उपायुक्त ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस मामले में सीएम ने उपायुक्त को त्वरित खोजबीन का निर्देश दिया था.

मृत गरिमा जमशेदपुर की रहने वाली थी. वर्तमान में रांची में काम करती थी और झारखंड जनाधिकार महासभा और वुमेंस एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर से जुड़ी थी. काफी तलाश करने के बाद भी गरिमा का शव कल नहीं मिला था. खूंटी के उपायुक्त ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज सोमवार सुबह गरिमा का शव कारो नदी के किनारे जिला पुलिस बल द्वारा खोजा गया है.

Also Read: Jharkhand Vidhansabha, Monsoon Session : कल से विधानसभा का मानसून सत्र, म्यूटेशन बिल पर किचकिच के आसार

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर रहा कि परमात्मा बहन गरिमा की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. झरने, झील और नदी आदि के किनारे भ्रमण करने वाले सभी लोगों से मेरा आग्रह है कि कृपया सतर्क रहें तथा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.

Also Read: Jharkhand News: दोस्तों संग घूमने आयी खूंटी के पेरवांघाघ फॉल में जमशेदपुर की युवती बही, तलाश जारी

जानकारी के अनुसार, रविवार को गरिमा अपने अन्य 6 दोस्तों के साथ पेरवाघाघ घूमने के लिए गयी थी. वहां वह अपने दोस्तों के साथ पानी में खड़ा होकर फोटो खींचवा रही थी. इसी बीच उसका पैर फिसला और कुछ देर में ही वह गहरे पानी में बह गयी. घटना के वक्त मौजूद उसकी एक दोस्त लावण्या ने गरिमा को बचाने की कोशिश की. लावण्या को तैरना आता है. लावण्या ने बताया कि जब गरिमा गहरे पानी में गयी, तो वह वहीं पर थी. वह तत्काल गरिमा का हाथ पकड़ कर बाहर निकालने की कोशिश की, पर पानी का तेज बहाव के कारण गरिमा उसे भी खींचते हुए पानी के अंदर लेकर चली गयी. वहां काफी गहरा था. बचाने के क्रम में गरिमा का हाथ छूट गया और वह पानी में बह गयी. गरिमा को तैरना नहीं आता था.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पलामू प्रमंडल को सौगात,विद्युत सब-स्टेशनों का कल करेंगे उद्घाटन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version