क्या आदिवासियों की मांगें होगी पूरी, सरना कोड व जातीय जनगणना पर हेमंत सरकार की गृह मंत्री के साथ बातचीत कल

जातीय जनगणना और जनगणना में सरना धर्म कोड पर वार्ता के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने हेमंत सरकार के प्रतिनिधिमंडल कल मिलने का वक्त दिया है. इसमें झामुमो और कांग्रेस के दो-दो प्रतिनिधि के साथ-साथ राजद, माले, भाकपा, माकपा व मासस का एक-एक सदस्य शामिल होगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2021 1:44 PM
an image

रांची : जातीय जनगणना व जनगणना में सरना धर्म कोड पर वार्ता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल को 25 सितंबर के समय निर्धारित किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता में शामिल होगा. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में झामुमो व कांग्रेस के दो-दो प्रतिनिधि के साथ-साथ राजद, माले, भाकपा, माकपा व मासस का एक-एक सदस्य शामिल होगा.

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने भी वार्ता में शामिल होने पर अपनी सहमति जतायी है. वार्ता में शामिल होने को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश को भी सूचना दी गयी है. हालांकि उन्होंने अभी तक इस पर अपनी सहमति नहीं प्रदान की है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम से मांगा था समय

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जातीय जनगणना कराने और जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता के लिए समय मांगा था. इनकी ओर से कहा गया था कि राज्य के सभी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर वार्ता करना चाहता है. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पत्र भेज कर इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री से वार्ता करने की बात कही थी. इसी के आलोक में केंद्रीय गृह मंत्री के साथ वार्ता की तिथि तय की गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version