17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड समेत 4 राज्यों के डीजीपी इन गैर कानूनी धंधे पर रोकथाम के लिए बनाएंगे योजना, नक्सल अभियान में सहयोग पर भी चर्चा संभव

बैठक 3:30 बजे से ऑनलाइन होगी. इसमें झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा सहित छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल व बिहार के डीजीपी शामिल होंगे. इसे लेकर झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र, छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी और बिहार के डीजीपी संजय कुमार सिंघल को पत्र भेजा गया है.

रांची : चार राज्यों के डीजीपी अंतरराज्यीय संगठित अपराध, साइबर क्राइम, मादक पदार्थ और मानव तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाने के लिए संयुक्त योजना तैयार करेंगे. गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार ईस्टर्न रीजनल पुलिस को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक 29 जून को होनी है.

बैठक 3:30 बजे से ऑनलाइन होगी. इसमें झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा सहित छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल व बिहार के डीजीपी शामिल होंगे. इसे लेकर झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र, छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी और बिहार के डीजीपी संजय कुमार सिंघल को पत्र भेजा गया है.

नक्सल अभियान में सहयोग पर चर्चा :

नक्सल अभियान के दौरान चारों राज्यों की पुलिस एक-दूसरे को कैसे मदद करेगी, इस पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा होगी, ताकि नक्सलियों और अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. इसके अलावा बैठक में राज्य की आंतरिक सुरक्षा व नक्सल अभियान के दौरान सहयोग करने को लेकर भी चर्चा होगी, ताकि अभियान के दौरान एक से दूसरे राज्य में नक्सलियों के मूवमेंट के दौरान संबंधित राज्य से कार्रवाई में मदद मिल सके.

अपराधियों और नक्सलियों की गतिविधियों के संबंध में सूचना एकत्र करने के साथ ही इसके आदान-प्रदान को भी लेकर चर्चा होगी. बैठक में पुलिस मुख्यालय से नक्सल अभियान से जुड़े सीनियर अधिकारी, सीआइडी के अधिकारी और विशेष शाखा के अधिकारी भी शामिल होंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें