9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: रांची के तमाड़ में हाइवा व ट्रक के बीच सीधी टक्कर, दोनों वाहन के ड्राइवर की मौत, घंटों सड़क जाम

रांची के तमाड़ स्थित कांची पुल के पास हाइवा और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस टक्कर में दोनों वाहन के ड्राइवर की मौत मौके पर ही हो गयी. दोनों वाहनों के टक्कर से घंटों रांची-टाटा मुख्य मार्ग बाधित रहा.

Jharkhand News (रांची) : रांची- टाटा मुख्य मार्ग स्थित तमाड़ के कांची पुल के पास हाइवा और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हुई. इस टक्कर में दोनों वाहन के ड्राइवर की मौत हो गयी. इस घटना के बाद रांची-टाटा मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा है. पुलिस के आने के बाद दोनों शव को कब्जे में लिया, वहीं काफी मशक्कत के बाद वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से हो गया.

घटना के संबंध में बताया गया कि रांची-टाटा मुख्य मार्ग के तमाड़ स्थित कांची पुल के पास हाइवा (JH 019A 7522) और ट्रक (MP 09HH 3721) के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस सीधी भिड़ंत हो जाने से दोनों वाहन के चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. इसमें सरायकेला के आमड़ा निवासी हाइवा ड्राइवर राजू गोराई की मौत हुई है. इस घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक में फंसे चालक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

बताया गया कि जाता हैं कि हाइवा चालक फोर लेन में गलत लेन से घुस गया और जमशेदपुर की ओर से आ रही ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना के बाद सड़क पूरी तरह से बाधित हो गया. वहीं, फोरलेन को वन वे करके आवागमन को सुचारु रखने का प्रयास किया गया.

Also Read: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, झारखंड के मुरी में करीब आधा घंटा खड़ी रही ट्रेन

ग्रामीण और पुलिस काफी देर तक रिंग कटर से ट्रक चालक को वाहन से निकलने का प्रयास करते दिखे. काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को वाहन से निकाला गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखा गया. वहीं, पुलिस ने वाहन के दोनों चालकों के शव को अपने कब्जे में कर लिया हैं. सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें