झारखंड में इको टूरिज्म की शुरुआत होगी. इसके लिए पर्यटन विभाग ने विस्तृत योजना बनायी है, जिसमें नेतरहाट, मसानजोर और डिमना लेक में इको टूरिज्म शुरू किया जाना है. लगभग 52 करोड़ रुपये की योजना बनायी गयी है. पहले चरण में नेतरहाट में इको टूरिज्म शुरू करने की योजना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसकी तैयारियों का जायजा लेने एक माह में दूसरी बार रविवार को नेतरहाट जा रहे हैं.
सरकार इको टूरिज्म फेस्टिवल के तहत इको रिट्रीट के आयोजन पर योजना बना चुकी है. इसके लिए नेतरहाट, मसानजोर, डिमना लेक जैसी जगहों का चयन किया गया है. इको रिट्रीट का मुख्य उद्देश्य झारखंड में पर्यटन के इकोसिस्टम की ब्रांडिंग करना है.
इसके तहत फरवरी में इको रिट्रीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें सोमवार से शुक्रवार तक बैंड शो, डांस, डीजे आदि का आयोजन किया जायेगा. शनिवार की रात बोन फायर, नामी गायकों, बैंड और डीजे का शो होगा. रहने की व्यवस्था लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी कॉटेज में होगी.
प्रत्येक लोकेशन में कई प्रकार गतिविधियां आयोजित होंगी. साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स, साइकिल ट्रैकिंग, ओपेन एयर कैफे और बार भी बनाये जायेंगे.
स्कूल का निर्माण कार्य भी देखेंगे : मुख्यमंत्री नेतरहाट दौरे के क्रम में वहां आवासीय विद्यालय की आधारभूत संरचनाओं का भी निरीक्षण करेंगे और वहां चल रहे निर्माण कार्य देखेंगे.
स्कूल की व्यवस्था बेहतर करने की योजना पर स्कूल प्रबंधन और अधिकारियों के साथ विमर्श करेंगे. पिछले दिनों नेतरहाट दौरे के दौरान ही मुख्यमंत्री ने स्कूल प्रबंधन को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था. ऑडिटोरियम निर्माण में कार्य की गुणवत्ता पर भी नाराजगी जतायी थी. साथ ही श्री साेरेन नेतरहाट और आस-पास के इलाके में पर्यटन को बेहतर बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों का भी जायजा लेंगे. दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, स्कूली शिक्षा सचिव राहुल शर्मा, पर्यटन सचिव पूजा सिंघल और भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार भी होंगे.
posted by : sameer oraon