money laundering case : भानु और संजीवनी की संपत्ति पर इडी का कब्जा, इससे पहले भानु प्रताप के इन जगहों की संपति हो चुकी है जब्त
इडी की टीम ने बुधवार को ही नगर ऊंटारी स्थित भानु प्रताप शाही की जमीन के चार प्लॉट को कब्जे में लिया. जमीन का कुल क्षेत्रफल 5.94 एकड़ है. यह जमीन मनी लाउंड्रिंग के सहारे देहाती स्थापना ट्रस्ट के नाम पर खरीदी गयी थी. इडी द्वारा इससे पहले रांची, बिहार व यूपी में भानु प्रताप की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
रांची : इडी ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही और संजीवनी बिल्डकॉन की अचल संपत्ति को कब्जे में लिया. इडी ने यह कार्रवाई दिल्ली स्थित एडजुकेटिंग अथॉरिटी द्वारा दिये गये फैसले के आलोक में की है. इडी की टीम ने संजीवनी बिल्डकॉन की अरगोड़ा स्थित तीन कट्ठा पांच डिसमिल जमीन पर बने मकान को कब्जे में लिया. संजीवनी बिल्डकॉन पर 85 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग का आरोप है.
इडी की टीम ने बुधवार को ही नगर ऊंटारी स्थित भानु प्रताप शाही की जमीन के चार प्लॉट को कब्जे में लिया. जमीन का कुल क्षेत्रफल 5.94 एकड़ है. यह जमीन मनी लाउंड्रिंग के सहारे देहाती स्थापना ट्रस्ट के नाम पर खरीदी गयी थी. इडी द्वारा इससे पहले रांची, बिहार व यूपी में भानु प्रताप की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
Posted By : Sameer Oraon