धनबाद : धनबाद में प्रीपेड बिजली व्यवस्था लागू हो चुकी है. इसके तहत जिन उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा हुआ है, वे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर वाट्सएप के माध्यम से बिजली बिल की जानकारी आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं भी उपभोक्ताओं को वाट्सएप्प के माध्यम से प्रदान की जा रही है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी बिजली वितरण निगम का कार्यालय जाना होगा.
कंज्यूमर नंबर को व्हाट्सएप से करना होगा लिंक
अकाउंट अथवा कंज्यूमर नंबर को व्हाट्सएप से लिंक करना होगा. इसके बाद उपभोक्ता इस सेवा का लाभ ले सकते हैं. मोबाइल नंबर लिंक कराने के साथ उपभोक्ता के व्हाट्सएप नंबर पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से मैसेज आयेगा. इसमें अकाउंट से जुड़ी जानकारी दर्ज होगी. यानि कंज्यूमर नंबर व अकाउंट नंबर. हाय लिखते ही विभिन्न ऑपशन अपने मोबाइल पर भेजा जायेगा. इसमें बिल की जानकारी का भी ऑप्शन शामिल है.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डालना होगा वेरिफिकेशन कोड
अकाउंट नंबर अथवा कंज्यूमर नंबर डालने के साथ उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आयेगा. वेरिफिकेशन कोड दर्ज करते ही बिजली बिल का पीडीएफ व्हाट्सएप पर भेज दिया जायेगा. इसके अलावा प्रीपेड व्यवस्था में तब्दील उपभोक्ताओं के सहूलियत के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया है. हालांकि, इसका इस्तेमाल मोबाइल नंबर को अपने अकाउंट से रजिस्टर करने के बाद किया जा सकता है.
अबतक एक लाख उपभोक्ताओं को प्रीपेड व्यवस्था के तहत जोड़ने का कार्य पूरा :
धनबाद के एक लाख उपभोक्ताओं के घरों में लगा स्मार्ट मीटर प्रीपेड में तब्दील हो चुका है. इस व्यवस्था के तहत आने वाले समय में उपभोक्ता रिचार्ज कर बिजली का इस्तेमाल कर पायेंगे. हालांकि, प्रीपेड व्यवस्था पूर्ण रूप से लागू होने में कुछ माह का समय लगेगा. वर्तमान में प्रीपेड व्यवस्था में तब्दील उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन लेने के दौरान जमा करायी गयी सिक्योरिटी राशि को बिजली बिल में एडजस्ट की जा रही है. वहीं बिजली बिल समेत अन्य जानकारी उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्रदान करने की सेवा शुरू हो गयी है. नयी व्यवस्था के तहत प्रीपेड व्यवस्था में तब्दील उपभोक्ताओं के घरों में बिजली बिल निकालने के लिए ऊर्जा मित्र नहीं जायेंगे. उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सिस्टम जेनेरेटेड बिजली बिल भेजा जा रहा है.