Loading election data...

Jharkhand News : बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में अभी नहीं मिलेगी एंट्री, जानें इस पार्क में क्या होगा खास

आम लोगों को अभी बिरसा मुंडा पार्क में प्रवेश करने के लिए इतजार करना होगा. अभी जुडको की तरफ से पार्क संचालन की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके लिए अभी और दो महीने का समय लगेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2021 11:34 AM

Ranchi news रांची : पुराने जेल परिसर में नवनिर्मित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय का सोमवार को उद्घाटन किया गया. हालांकि, आम लोगों को प्रवेश के लिए अभी इंतजार करना होगा. जुडको ने पार्क के संचालन की व्यवस्था अभी नहीं की है. पार्क के संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जायेगी. संचालक की तलाश करने में एक से दो महीनों का समय लग सकता है. इसके बाद पार्क और संग्रहालय में प्रवेश के लिए शुल्क तय किया जायेगा. उसके बाद ही आम लोगों को प्रवेश दिया जायेगा.

उद्यान सह संग्रहालय में क्या है खास

लगभग 30 एकड़ में बने भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय के निर्माण में कुल 142.31 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसमें 117.31 करोड़ रुपये झारखंड सरकार और 25 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिये गये हैं. 25 एकड़ में उद्यान और पांच एकड़ भूमि में संग्रहालय बनाया गया है.

परिसर का मुख्य आकर्षण संग्रहालय है. इसमें भगवान बिरसा मुंडा समेत झारखंड के अन्य वीर शहीदों की जीवनी और देश की आजादी के लिए किये उनके संघर्ष की कहानी से पर्यटकों को अवगत कराया जायेगा. जेल परिसर के बाहर भगवान बिरसा मुंडा की 25 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. मुख्य भवन के सामने गंगा नारायण सिंह, पोटो हो, भागीरथी मांझी, वीर बुधु भगत, तेलंगा खड़िया, सिदो-कान्हू, नीलांबर-पीतांबर, दिवा-किसुन, गया मुंडा व टाना भगत की नौ-नौ फीट की प्रतिमा स्थापित की गयी है. प्रत्येक प्रतिमा के पीछे उनकी संघर्षपूर्ण जीवन को म्यूरल्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है. पूरे परिसर में लेजर और लाइट शो, चित्रपट एवं म्यूजिकल फाउंटेन के माध्यम से जनजातीय क्रांति और राज्य के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के जीवनी व संघर्ष प्रदर्शित किया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version