Jharkhand News : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए जल्द खुलेगा ये अकाउंट, अधिकारी की अनुमति के बिना नहीं निकलेगा पैसा

इससे बचने के लिए कृषि विभाग ने सरकार की अनुमति से किसानों का बैंकों में नया खाता (स्क्रो एकाउंट) खोलने का निर्णय लिया है. इसमें लाभुकों को स्कीम का अंशदान डालना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2021 8:06 AM

jharkhand pm krishi sinchai yojana 2021 latest news, prime minister agriculture irrigation scheme latest update रांची : केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का संचालन इस बार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) से होना है. इससे स्कीम की पूरी राशि सीधे किसानों के खाते में जायेगी. किसानों को ही काम करने वाली कंपनियों को पैसा देना होगा. इससे अधिकारियों को यह डर था कि अगर काम कराने के बाद किसानों ने कंपनियों को पैसा नहीं दिया, तो विवाद बढ़ेगा.

इससे बचने के लिए कृषि विभाग ने सरकार की अनुमति से किसानों का बैंकों में नया खाता (स्क्रो एकाउंट) खोलने का निर्णय लिया है. इसमें लाभुकों को स्कीम का अंशदान डालना होगा.

इसके बाद सरकार पैसा देगी. लाभुकों के खेतों में कंपनी जब उपकरण इंस्टॉल कर देगी, तो थर्ड पार्टी से इसकी जांच होगी. जांच से संतुष्ट होने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी इसके भुगतान की अनुमति देंगे. इसके बाद ही स्क्रो खाते की राशि कंपनियों के खाते में जायेगी.

पूर्व में कैसे हो रहा था संचालन :

पूरी तरह से अॉनलाइन प्रक्रिया वाली इस स्कीम में पांच एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 90 फीसदी अनुदान दिया जाता है. इससे अधिक जमीन होने पर अनुदान की राशि 80 फीसदी हो जाती है. एक हेक्टेयर पर करीब 1.29 लाख रुपये लागत आती है.

पिछले साल तक आवेदक के पास तीन तरह से स्कीम का लाभ लेने का प्रावधान था. अगर कोई लाभुक पूरा पैसा लगाता है, तो उसे 90 फीसदी अनुदान दिया जाता था. अगर कोई लाभुक बैंक से फाइनांस कराता था, तो अनुदान की राशि बैंक को मिल जाती थी. वहीं यदि कोई लाभुक केवल अनुदान राशि देता था, तो पूरी स्कीम की जांच के बाद शेष रकम संबंधित कंपनी के खाते में चली जाती थी. राज्य के 90 फीसदी से अधिक किसानों ने केवल 10 फीसदी अनुदान राशि देकर इसका लाभ लिया था.

escrow account in hindi : क्या है स्क्रो एकाउंट

जब किसी काम में दो या उससे अधिक पार्टियां होती है, तो स्क्रो एकाउंट खोला जाता है. इसमें सभी पार्टी की सहमति से ही राशि की निकासी हो सकती है. काम की शर्तें पूरी होने पर काम कराने वाली एजेंसी को भुगतान किया जाता है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए अकाउंट खोलने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

escrow account in jharkhand : किस जिले में कितने की स्कीम (करोड़ रुपये में)

रांची -18.73 करोड़ रुपये, खूंटी-14.98, लोहरदगा-12.48, गुमला-18.73, सिमडेगा-6.24, पूर्वी सिंहभूम-9.36, प सिंहभूम-6.24, सरायकेला-खरसांवा-6.24, पलामू-9.36, गढ़वा-6.24, लातेहार -9.36, हजारीबाग-9.36, रामगढ़-6.24, चतरा-9.36, कोडरमा-4.99, गिरिडीह-6.24, बोकारो-9.36, धनबाद-4.99, दुमका-9.36, देवघर-6.24, जामताड़ा-6.24, पाकुड़-6.24, गोड्डा-6.24 तथा साहेबगंज-9.36 करोड़ रुपये.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version