14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jharkhand news : बीपीएल बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों को हर माह मिलेंगे 750 रुपये

झारखंड शिक्षा परियोजना ने बीपीएल बच्चों के पठन-पाठन के लिए निजी स्कूलों को मिलनेवाली फीस में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया

रांची : निजी स्कूलों में पढ़नेवाले बीपीएल बच्चों की फीस में बढ़ोतरी की जायेगी. वर्तमान में एक बीपीएल बच्चे का वर्षभर का शिक्षण शुल्क 5100 रुपये निर्धारित है. अब इसे बढ़ाने की तैयारी है. निजी स्कूलों को प्रति माह 425 रुपये की दर से बीपीएल बच्चों का शिक्षण शुल्क सरकार द्वारा दिया जाता है.

झारखंड शिक्षा परियोजना ने बीपीएल बच्चों के पठन-पाठन के लिए निजी स्कूलों को मिलनेवाली फीस में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है. एक बीपीएल बच्चे की फीस अब सालाना 5100 से बढ़ाकर 9000 रुपये की जायेगी.

ऐसे में स्कूल को प्रति माह 750 रुपये की दर से शिक्षण शुल्क दिया जायेगा. राज्य में वर्ष 2011 से शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रभावी है. इसके तहत मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की इंट्री क्लास में कुल सीट के 25 फीसदी सीट पर बीपीएल बच्चों के नामांकन का प्रावधान है. बीपीएल बच्चों की फीस सरकार द्वारा दी जाती है.

नौ साल बाद होगी फीस में बढ़ोतरी : निजी स्कूलों में पढ़नेवाले बीपीएल बच्चों की फीस की 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार द्वारा दी जाती है.

झारखंड में शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रभावी होने के बाद से अब तक फीस में बढ़ोतरी नहीं की गयी थी. नौ साल बाद शुल्क में बढ़ोतरी होगी. स्कूलों को समय पर फीस नहीं मिलती है. वर्ष 2019-20 की फीस भी स्कूलों को अब तक नहीं दी गयी है, जबकि शैक्षणिक सत्र 2020-21 का छह माह गुजर गया है.

कक्षा एक से नीचे नामांकन पर भारत सरकार नहीं देती है पैसा : शिक्षा का अधिकार अधिनियम में निजी स्कूलों में इंट्री क्लास के कुल सीट के 25 फीसदी सीट पर बीपीएल बच्चों के नामांकन लेने का प्रावधान है. राज्य के अधिकतर निजी स्कूलों में इंट्री क्लास एलकेजी और यूकेजी से शुरू होती है.

भारत सरकार कक्षा एक से नीचे की कक्षाओं में नामांकन होने पर राशि नहीं देती है. राज्य सरकार द्वारा भी इसे लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया है. ऐसे में निजी स्कूलों को कक्षा एक से नीचे की क्लास में नामांकित बीपीएल बच्चों की फीस नहीं मिल पाती है. अब सरकार ने इस प्रावधान में बदलाव की तैयारी की है. इसे लेकर शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बीपीएल बच्चों के नामांकन को लेकर बने प्रावधान में बदलाव किया जायेगा.

posted by : Sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें