VIDEO: मुहर्रम का ताजिया निकलने से पहले रांची में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

मुहर्रम के दसवें दिन को यौम-ए-आशूरा मनाया जाता है. इस साल 29 जुलाई को -ए-आशूरा मनाया जा रहा है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मातम मनाते हैं. पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने के लिए मुहर्रम का ताजिया निकाला जाता है.

By Mithilesh Jha | July 28, 2023 7:26 PM
an image

झारखंड समेत पूरे देश में शनिवार (29 जुलाई) को मुहर्रम का ताजिया निकलेगा. राजधानी रांची में एक दिन पहले पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस के वरीय अधिकारियों की कारों का काफिला भी पुलिस बलों के साथ चल रहा था. प्रशासन ने रूट तय कर दिया है. लोगों से अपील की गयी है कि वे शांतिपूर्वक मुहर्रम का ताजिया निकालें. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मुहर्रम के दसवें दिन को यौम-ए-आशूरा मनाया जाता है. इस साल 29 जुलाई को -ए-आशूरा मनाया जा रहा है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मातम मनाते हैं. पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने के लिए मुहर्रम का ताजिया निकाला जाता है. इस दिन इमामबाड़े से ताजिये का जुलूस निकलता है. ताजिये को हजरत इमाम हुसैन की कब्र का प्रतीक माना जाता है. बता दें कि मुस्लिमों के लिए रमजान के बाद मुहर्रम दूसरा सबसे पवित्र और खास महीना होता है. इस साल 29 जुलाई को मुहर्रम मनाया जा रहा है.

Tazia procession of Muharram will come out on Saturday July 29 in India including Jharkhand. Police forces took out a flag march a day before in the capital Ranchi. During this, a convoy of cars of senior police officers was also moving along with the police forces. The administration has fixed the route. An appeal has been made to the people to take out the Tazia of Muharram peacefully. Strict action will be taken against those who violate the law. Yom-e-Ashura is celebrated on the tenth day of Muharram. This year yom-e-Ashura is being celebrated on 29th July. On this day people of the Muslim community mourns. Muharram is the occasion to remember the martyrdom of Hazrat Imam Hussain, the grandson of Prophet Mohammad. On this day a procession of Tajiya takes place from the Imambara. Tajiya is considered to be the symbol of the grave of Hazrat Imam Hussain. Muharram is the second most sacred and special month for Muslims after Ramadan. Muharram is being celebrated on 29 July this year.

Exit mobile version