17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री एनोस एक्का का भतीजा गिरफ्तार, जेल में पहुंचा था पिस्टल का मैगजीन और गोली देने

झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का का भतीजा गिरफ्तार हो गया है. दरअसल वो बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में उनसे मिलने पहुंचा था. उसने जेल के मुख्य गेट पर एनोस एक्का का बंडी कक्षपाल को देते हुए कहा कि इसे उनके पास पहुंचा दी जाए, लेकिन जांच के क्रम में उनके पास से पिस्टल का मैगजीन और गोली बरामद हुआ.

Jharkhand News, Ranchi News रांची : पूर्व मंत्री एनोस एक्का के बंडी से पिस्टल का मैगजीन और 7.65 एमएम की गोली रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में मिलने पर उनके भतीजे निरंतर एक्का (27 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उससे पुलिस के वरीय अफसरों ने पूछताछ की. गुरुवार को कोविड जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. निरंतर एक्का (पिता : इब्राहिम एक्का) सिमडेगा जिले के पक्केडाड थाना अंतर्गत ठेठइटांगर का रहनवाला है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे निरंतर एक्का रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा पहुंचा था. उसने जेल के मुख्य गेट पर एनोस एक्का का बंडी कक्षपाल को दिया. कहा कि इस बंडी को जेल में एनोस एक्का को पहुंचा दी जाये. इसके बाद बंडी की जांच के दौरान जेल के कक्षपालों को पूर्व मंत्री एनोस एक्का के बंडी से लाइसेंसी पिस्टल का मैगजीन और 7.65 एमएम की एक गोली निकली.

तत्काल जेल के कक्षपालों और सुरक्षाकर्मियों ने निरंतर एक्का को पकड़ लिया. उसने प्रारंभिक पूछताछ में जेल के पदाधिकारियों को बताया कि वह ठंड के कारण अपने चाचा एनोस एक्का को बंडी पहुंचाने आया था. लेकिन बंडी से मिले पिस्टल के मैगजीन और गोली के संबंध में उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न हीं कोई कागजात ही प्रस्तुत किये. इसके बाद जेल कर्मियों ने निरंतर एक्का को खेलगांव पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में बिरसा केंद्रीय कारा में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर की शिकायत पर खेलगांव थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण जेल में बाहरी पुलिस अफसरों या किसी और को आर्म्स के साथ प्रवेश की इजाजत नहीं है. यही वजह है कि मामले में आर्म्स एक्ट के अलावा प्रिजन एक्ट भी लगाया गया है.

एनोस की पत्नी मेनन एक्का के नाम से है लाइसेंस

खेलगांव पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि बरामद मैगजीन और गोली पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का के नाम पर लिया गया लाइसेंसी पिस्टल का है. वर्तमान में एनोस और मेनन कई मामलों में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं. इस वजह से हथियार को सुरक्षा की दृष्टिकोण से संबंधित जिला प्रशासन के पास जमा कर देना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

पुलिस संभावना जता रही है कि बंडी में छिपाकर पिस्टल का मैगजीन रखा गया होगा. बंडी लाने के दौरान मैगजीन और गोली भी साथ में चला आया होगा. मामले की जांच अभी जारी है. पुलिस जेल के अंदर किसी वारदात को अंजाम देने और अन्य सुरक्षा कारणों काे ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें