Jharkhand News: देवघर में गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

Jharkhand News: देवघर में गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन जलकर खाक हो गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

By Sameer Oraon | December 4, 2024 6:48 PM
an image

देवघर, मिथिलेश सिन्हा : देवघर के सारठ में 132 /33 केबीए क्षमता वाले निर्माणधीन पावर ग्रिड के साइड पर रखी मशीन जी आई एस 33 केबी (गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन) जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक यह मशीन बीते साल 23 मार्च से निर्माणधीन स्थल पर रखी गयी थी और लंबे समय से यहां पर काम बंद था.

कैसे लगी आग

जानकारी के मुताबिक जी आई एस 33 केबी मशीन के ऊपर से एक हाई टेंशन तार गुजरा है. जिस पर एक पक्षी बैठ गयी. इस कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गयी. बता दें कि निर्माणधीन स्थल पर काम मार्च 2023 से है. ऊर्जा विभाग अंतर्गत झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के द्वारा ग्रिड निर्माण का कार्य बीजीआर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर कार्य आवंटन हुआ था. जब समय पर कार्य पूरा नहीं हुआ तो विभाग ने संवेदक को टर्मिनेट करने की प्रक्रिया शुरू की. जिसके बाद संवेदक ने न्यायालय में मामला दर्ज कराया. इसके बाद बीते साल से काम बंद है.

क्या कहते हैं जीएम

झारखण्ड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के जीएम शिव शंकर प्रसाद सिंह का कहना है कि हम इस मामले को देख रहे हैं. लगभग 9 करोड़ की मशीन शॉर्ट सर्किट के कारण जल चुकी है.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद में बड़ा हादसा टला, ट्रेन चढ़ते समय फिसला पैर, 1 यात्री घायल

Exit mobile version