Jharkhand News : शिक्षकों को सामान बेचने वाले गिरिडीह के डीएसई सस्पेंड, वायरल वीडियो की जांच के बाद हुआ एक्शन
गिरिडीह के डीएसई अरविंद कुमार द्वारा सरकारी सेवा की गरिमा का उल्लंघन कर स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरती गयी है. इस कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया गया है.
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के गिरिडीह के डीएसई (जिला शिक्षा अधीक्षक) अरविंद कुमार को (सस्पेंड) निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. पत्र में कहा गया है कि डीएसई अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शिक्षकों को जबरन एक निजी कंपनी का सामान बेचते थे. यह सरकारी नियमावली का उल्लंघन है. उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए अलग से पत्र जारी किया जायेगा.
गिरिडीह के डीएसई अरविंद कुमार द्वारा सरकारी सेवा की गरिमा का उल्लंघन कर स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरती गयी है. इस कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया गया है. निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय कोल्हान प्रमंडल का क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त व निदेशक कार्यालय होगा. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए अलग से पत्र जारी किया जायेगा.
आपको बता दें कि गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह स्कूल में निजी कंपनी के सामान के बारे में बता रहे थे. शिक्षा विभाग द्वारा इसकी जांच करायी गयी थी. इसके बाद उनके निलंबन की प्रक्रिया शुरू की गयी और जिला शिक्षा अधीक्षक के निलंबन से संबंधित पत्र जल्द जारी किया गया.
Also Read: JPSC Exam 2021 : सहायक अभियंता प्रतियोगिता परीक्षा आज से शुरू, कदाचारमुक्त परीक्षा की ये है तैयारी
Posted By : Guru Swarup Mishra