Loading election data...

Jharkhand News : झारखंड के शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार की योजना तैयार, सीएनजी किट लगाने के लिए मिलेंगे इतने रूपये

Clean air action plan in jharkhand : योजना के तहत राज्य प्रदूषण बोर्ड के साथ मिल कर सेंटर फॉर एनर्जी एंड इनवॉयरमेंट (सीइइडी) कार्ययोजना तैयार कर रहा है. इसमें शहरों में डीजल या पेट्रोल ऑटो के चलने से होनेवाले प्रदूषण को रोकने के लिए उनको इलेक्ट्रिक या सीएनजी में बदलने के लिए प्रावधान किया गया है. क्लीन एयर एक्शन प्लान के अंतर्गत तीन प्रकार के लक्ष्य निर्धारित हैं. इसमें शॉर्ट टर्म प्लान, मिड टर्म प्लान और लॉन्ग टर्म प्लान शामिल हैं

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2021 9:55 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Cng kit auto Plan in jharkhandरांची : राज्य के आठ शहरों में चलनेवाले ऑटो को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर सरकार आर्थिक मदद देगी. इन शहरों में रांची, धनबाद, चाईबासा, रामगढ़, हजारीबाग, पाकुड़, दुमका और साहिबगंज शामिल हैं. ऑटो को इलेक्ट्रिक या सीएनजी में बदलने के लिए सब्सिडी दी जायेगी. केंद्र के निर्देश पर इन शहरों को क्लीन एयर एक्शन ( Clean air action plan ) प्लान नामक योजना के तहत लिया गया है. निजी ऑटो चालकों को 25,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलेगी.

कार्ययोजना :

योजना के तहत राज्य प्रदूषण बोर्ड के साथ मिल कर सेंटर फॉर एनर्जी एंड इनवॉयरमेंट (सीइइडी) कार्ययोजना तैयार कर रहा है. इसमें शहरों में डीजल या पेट्रोल ऑटो के चलने से होनेवाले प्रदूषण को रोकने के लिए उनको इलेक्ट्रिक या सीएनजी में बदलने के लिए प्रावधान किया गया है. क्लीन एयर एक्शन प्लान के अंतर्गत तीन प्रकार के लक्ष्य निर्धारित हैं. इसमें शॉर्ट टर्म प्लान, मिड टर्म प्लान और लॉन्ग टर्म प्लान शामिल हैं.

योजना में ई-रिक्शा के परिचालन को प्रोत्साहित करने, ई-बस चलाने तथा घरों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग उठाने जैसे कई कार्य शामिल हैं. इसमें सॉलिड वेस्ट का तुरंत निबटारा, मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन के वाहनों को इलेक्ट्रिक, सीएनजी और पीएनजी से चलाने के लिए बढ़ावा देना,

सड़कों पर पानी का छिड़काव करना, सड़क किनारे कंस्ट्रक्शन मैटेरियल रखना प्रतिबंधित करना, बिल्डिंग मैटेरियल को ढंक कर ट्रांसपोर्टेशन करना, बड़े ट्रैफिक इंटरसेक्शन पर पानी का फव्वारा लगाना, वाहनों के फिटनेस की नियमित मॉनिटरिंग व होटलों, ढाबों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर क्लीनर फ्यूल को बढ़ावा देने का काम करने के लिए प्रावधान किया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version