PHOTOS: रांची में एक शादी ऐसी, जेसीबी से दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा
आज एक और जहां शादी ब्याह में दिखावे में साज-सज्जा में लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. होने वाला दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने बारात में ऑडी, मर्सिडीज जैसी महंगी एवं लक्जरी कार लेकर जाना पसंद करते हैं, वहीं, टाटीसिलवे के रहने वाले कृष्णा महतो अलग अंदाज में अपनी होने वाली दुल्हन को लेने जेसीबी से पहुंचे.
नामकुम, राजेश वर्मा. आज एक और जहां शादी ब्याह में दिखावे में साज-सज्जा में लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. होने वाला दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने बारात में ऑडी, मर्सिडीज जैसी महंगी एवं लक्जरी कार लेकर जाना पसंद करते हैं, वहीं, टाटीसिलवे के आदर्श नगर SRS पार्क के समीप रहने वाले कृष्णा महतो अलग अंदाज में अपनी होने वाली दुल्हन को लेने जेसीबी से पहुंचे.
आदर्श नगर निवासी परेश महतो के बेटे कृष्णा महतो की शादी चतरा बस्ती निवासी बुधराम महतो की बेटी आरती से तय हुई.
बारात में कृष्णा महतो ने महंगी गाड़ी की बजाय जेसीबी मशीन को आकर्षक ढंग से सजवाया और दुल्हा दुल्हन के बैठने के लिए मोटे गद्दे लगाए गए.
धूमधाम से बारात निकली और जेसीबी पर सवार दूल्हा कृष्णा लगभग दस किलोमीटर की दुरी जेसीबी पर सवार होकर अपनी दुल्हन आरती को लेने अपने ससुराल पहुंचा.
ससुराल में इस अनूठे बारात को देखने भीड़ जुट गई. शादी की सारी रस्में पूरी करने के बाद कृष्णा ने आरती की विदाई कराकर जेसीबी पर ही अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंचा.
जेसीबी में बारात निकाले जाने की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है और लोग इसे देखने के लिए उत्सुक भी नजर आए.
शादी में शामिल लोग जेसीबी में सवार दुल्हे के साथ फोटो एवं सेल्फी सोशल मीडिया में लोड कर रहे हैं.
इससे संबंधित कई फोटो वायरल हो रही है जिसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है.