Jharkhand News: हजारीबाग के सदर SDO की पत्नी ने तोड़ा दम, पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Jharkhand News: हजारीबाग के सदर एसडीओ की पत्नी अनीता कुमारी की मौत हो गयी है. रांची के देवकमल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके भाई ने एसडीओ पर जला कर मार डालने का आरोप लगाया था.

By Sameer Oraon | December 28, 2024 11:16 AM
an image

हजारीबाग : हजारीबाग के सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की मौत देर रात रांची के देवकमल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उनके शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरी तरफ उनके भाई ने एसडीओ के खिलाफ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने उन पर तेल छिड़क कर जान से मार डालने का आरोप लगाया है.

मृत महिला के भाई ने अपने आवेदन में क्या कहा

मृत महिला के भाई ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी बहन को तारपीन का तेल छिड़क कर हजारीबाग के एसडीओ अशोक, उनके भाई शिवनंदन, रिंकू देवी (पति शिवनंदन) एवं दुर्योधन साव ने साजिश के तहत जान मारने की नीयत से पकड़ कर जलाने का प्रयास किया. उन्होंने अपने आवेदन में उस दूसरी महिला से अवैध संबंध के आरोप लगाये हैं.

पति पत्नी के बीच होता रहता था विवाद

उनके भाई ने बताया है कि दोनों पति पत्नी के बीच इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. एक बार इस मामले में हमारे परिवार व एसडीओ अशोक के परिवार के बीच बातचीत हुई थी. उस वक्त अशोक ने कहा था कि आगे से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. फिर विवाद बढ़ने पर हमलोग अशोक के घर पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि जहां जाना है जाओ, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं खुद एसडीओ हूं. इस दौरान उन्होंने हमलोगों को बर्बाद कर देने की धमकी दी.

अनीता कुमारी को दवे कमल अस्पताल में कराया गया था भर्ती

बता दें कि एसडीएम अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी को रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों ने शुक्रवार को बताया था कि अगले तीन दिनों तक उनकी स्थिति क्रिटिकल है. जिसके बाद शनिवार सुबह उनके मौत की सूचना मिली.

Also Read: Jharkhand News: आज से रांची में होगा पौष मेले का आयोजन, बंग समुदाय की परंपरा से हो सकेंगे रू-ब-रू

Exit mobile version