झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के हस्तक्षेप से बेंगलुरु से श्रमिक का शव पहुंचा पलामू, हुआ अंतिम संस्कार

बीते रविवार 31 अक्टूबर की रात खाना खाने के बाद देव सिंह सोने जा रहा था. इसी क्रम में उनका पैर फिसल गया और वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया. बाद में देव सिंह के श्रमिक साथियों ने अगले दिन उसे कड्डपा अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2021 5:41 PM

Jharkhand News, रांची न्यूज : बेंगलुरु में बिल्डिंग से गिरने से 03 नवंबर 2021 को झारखंड के पलामू जिले के श्रमिक देव सिंह की मृत्यु अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी. इस मामले में राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद उसका शव एंबुलेंस से पलामू स्थित अवसन ग्राम में 5 नवंबर की शाम पहुंचा था. परिजनों को शव की सुपुर्दगी के बाद पांच नवंबर को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था. आपको बता दें कि देव सिंह बेंगलुरु के कड्डपा इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिस्त्री का काम कर रहा था. वह पलामू के चैनपुर प्रखंड स्थित अवसन ग्राम का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार, बीते रविवार 31 अक्टूबर की रात खाना खाने के बाद देव सिंह सोने जा रहा था. इसी क्रम में उनका पैर फिसल गया और वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया. बाद में देव सिंह के श्रमिक साथियों ने अगले दिन उसे कड्डपा अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत को देखते हुए ठेकेदार ने दक्षिण कर्नाटक के पुथूर स्थित वेनलॉक जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान ही देव सिंह की मृत्यु 03 नवंबर को हो गई थी. विधायक केएन त्रिपाठी द्वारा इस घटना की जानकारी श्रम विभाग के राज्य प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष को दी गई थी.

Also Read: 10वीं कक्षा में हैं, तो राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए करें आवेदन, पीजी तक मिलेगी छात्रवृत्ति

झारखंड सरकार के निर्देश पर राज्य प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष ने काम करा रहे ठेकेदार और बेंगलुरु के संबंधित थाने से बातचीत की और मृतक देव सिंह का पोस्टमार्टम कराया. नियंत्रण कक्ष से बातचीत के बाद कंट्रोल रूम ने ठेकेदार से बातचीत कर उनके शव को झारखंड भेजने की व्यवस्था करने को कहा. ठेकेदार ने शव को एंबुलेंस से पलामू भेजने के लिए कुल 1,30,000 रुपये उपलब्ध कराया. शव को वापस लाने में श्रम विभाग के पदाधिकारी, राज्य प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष और बेंगलुरू पुलिस प्रशासन का विशेष सहय़ोग रहा.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में उद्योगों को बढ़ावा देने की तैयारी, हेमंत सरकार जापानी निवेशकों से करेगी ये आग्रह

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version