रांची : भारत सरकार ने गैर झारखंड प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनाया है. इसकी अधिसूचना केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने जारी कर दी है. इन 6 अधिकारियों में एक नाम आईपीएस अफसर की पत्नी का भी है. कुछ दिन पहले गैर प्रशासनिक सेवा से आइएएस में चयन के लिए छह रिक्तियों के विरुद्ध यूपीएससी ने इंटरव्यू लिया था. छह पदों के लिए 21 अफसरों के साक्षात्कार हुए थे. इसके बाद अंतिम रूप से छह अफसरों का चयन कर लिया गया.
6 चयनित लोगों में 3 महिलाएं
अधिसूचना झारखंड सरकार को भेज दी गयी है. वर्ष 2023 की रिक्तियों के विरुद्ध इन्हें आईएएस अफसर बनाया गया है. छह नामों में से तीन महिलाएं हैं. इनमें कंचन सिंह, धनंजय कुमार सिंह, सीता पुष्पा, विजय कुमार सिन्हा, प्रीति रानी व राजेश प्रसाद के नाम शामिल हैं.
कौन कहां पर थे पदस्थापित
चयनित उम्मीदवारों में कंचन सिंह, प्रीति रानी व सीता पुष्पा समाज कल्याण विभाग में थीं. वहीं, धनंजय कुमार सिंह व राजेश प्रसाद श्रम विभाग के अधिकारी थे. वहीं, विजय कुमार सिन्हा ऊर्जा विभाग के इंजीनियर रहे हैं. कंचन सिंह रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा की पत्नी हैं.