Loading election data...

IAS वंदना डाडेल को मिला वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार, 5 जिले के हेल्थ ऑफिसर्स भी सिविल सर्जन की भूमिका में होंगे

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड में 2 IAS ऑफिसर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. IAS अधिकारी वंदना डाडेल और अमरेंद्र प्रताप सिंह की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड ने अधिसूचना जारी की है. वहीं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने 5 जिले के चिकित्सा पदाधिकारी को सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2021 9:57 PM

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड में 2 IAS ऑफिसर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. IAS अधिकारी वंदना डाडेल और अमरेंद्र प्रताप सिंह की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड ने अधिसूचना जारी की है. वहीं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने 5 जिले के चिकित्सा पदाधिकारी को सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार दिया है.

2 IAS ऑफिसर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग

इसके तहत वाणिज्य कर विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल अपने विभाग के साथ वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की प्रधान सचिव बनायी गयी है. श्रीमती डाडेल वन विभाग में अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. वहीं वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को राजस्व पर्षद, झारखंड का सदस्य बनाया गया है.

दूसरी, ओर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में संयुक्त सचिव अशोक कुमार खेतान को झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) का सदस्य बनाया गया है. श्री खेतान झारखंड प्रदेश सेवा के अधिकारी हैं.

Also Read: JAC Exam Schedule 2021 : झारखंड में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शिड्यूल हुआ जारी, यहां देखें टाइम टेबल
5 जिलों में सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने 5 जिले के चिकित्सा पदाधिकारी को सिविल सर्जन का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इसके तहत चतरा के जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रंजन सिन्हा को अगले आदेश तक सिविल सर्जन, चतरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इसके अलावा सिविल सर्जन कार्यालय, कोडरमा में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय भूषण प्रसाद को सिविल सर्जन, कोडरमा का अतिरिक्त प्रभार मिला है. रामगढ़ के जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ साथी घोष को सिविल सर्जन, रामगढ़ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहेट, साहिबगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार को सिविल सर्जन, साहिबगंज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धुरकी, गढ़वा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार को अगले आदेश तक सिविल सर्जन, गढ़वा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है

Also Read: Jharkhand Crime News : रामगढ़ ब्लॉक ऑफिस के खाते में सेंधमारी, फर्जी चेक से 78 लाख से अधिक की हुई निकासी

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version