Loading election data...

Jharkhand News: रांची के किस इलाके में हो रहे हैं सबसे ज्यादा निर्माण कार्य

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के किस इलाके में सबसे ज्यादा निर्माण कार्य हो रहे हैं. आने वाले दिनों में यहां कितने मकान की होगी जरूरत.

By Vivek Chandra | September 2, 2024 12:26 PM
an image

Jharkhand News|रांची, विवेक चंद्र : झारखंड की राजधानी रांची में कितनी बहुमंजिली इमारतें बन रहीं हैं. सबसे ज्यादा निर्माण कार्य किस इलाके में हो रहा है. क्या आप इन सवालों के जवाब जानते हैं. अगर आपको नहीं मालूम, तो हम आपको बताते हैं कि रांची का वो कौन सा इलाका है, जहां सबसे ज्यादा कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.

रांची का बरियातू वो क्षेत्र है, जहां सबसे ज्यादा और सबसे तेजी से निर्माण कार्य हो रहे हैं. झारखंड की राजधानी में झारखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (झारेरा) द्वारा स्वीकृत कुल 259 बहुमंजिली इमारतों के प्रोजेक्ट पर काम जारी है. इनमें से सबसे ज्यादा 37 प्रोजेक्ट बरियातू इलाके में चल रहे हैं.

दूसरे नंबर पर हरमू, अरगोड़ा और आसपास का इलाका है. वहां कुल 25 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उसके बाद पुंदाग में 24, कांके रोड में 22, मोरहाबादी व आसपास 13, हटिया में 11, डोरंडा में 10 और तुपुदाना में 9 बहुमंजिली इमारतों के प्रोजेक्ट पर काम जारी है. सबसे कम प्रोजेक्ट रातू रोड और कटहल मोड़ में हैं. दोनों ही क्षेत्रों में 7-7 प्रोजेक्ट पर काम जारी है.

2037 तक शहर में 5 लाख से ज्यादा घरों की जरूरत

नगर विकास एवं आवास विभाग ने परामर्शी कंपनी डेलॉयट से वर्ष 2037 की संभावित जनसंख्या व उनकी आवासीय जरूरतों को लेकर सर्वे रिपोर्ट तैयार करायी है. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2037 तक राजधानी रांची की संभावित जनसंख्या 31,57,636 हो जायेगी.

वर्तमान में रांची नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत घरों की संख्या 88,434 है. वर्ष 2037 तक शहर में घरों की अनुमानित संख्या 5,08,410 होने का अनुमान लगाया गया है. भविष्य में लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आवास बोर्ड की भूमि विकसित करने की भी योजना बनायी जा रही है.

आधारभूत संरचना का करना होगा निर्माण

राजधानी की बढ़ती आबादी और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए तेजी से आधारभूत संरचना का निर्माण करने की आवश्यकता है. फिलहाल, शहर में 259 बहुमंजिली इमारतों वाली आवासीय कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है. इसके पहले से भी सैकड़ों की संख्या में अपार्टमेंट बनाये जा चुके हैं. हालांकि, शहर की आधारभूत संरचना के निर्माण में कहीं तेजी नजर नहीं आती. शहर के विभिन्न इलाकों में ऐसी कई कॉलोनियां और अपार्टमेंट हैं, जहां पहुंच पथ, जलापूर्ति, सिवरेज-ड्रेनेज जैसी समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है.

क्षेत्र और प्रोजेक्ट की संख्या

इलाके का नामचल रहे प्रोजेक्ट की संख्या
बरियातू37
अरगोड़ा और हरमू25
पुंदाग24
कांके रोड22
मोरहाबादी13
हटिया11
डोरंडा10
तुपुदाना09
कटहल मोड़07
रातू रोड07

Also Read : Ranchi news : रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में रैंप निर्माण के लिए जगह तय

Jharkhand Trending Video

Exit mobile version