जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में, जानें नेतरहाट के लिए कब कर सकेंगे आवेदन
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से अगले साल फरवरी में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा ली जाएगी. बोर्ड ने कैलेंडर जारी कर बता दिया है कि अगले साल किस महीने में कौन सी परीक्षा ली जाएगी. नेतरहाट और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में एडमिशन कब होगा, इसके बारे में भी बता दिया गया है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी झारखंड अधिविद्य परिषद ने अगलवे साल होने वाली जैक बोर्ड की मैट्रिक, इंटर समेत सभी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, वर्ष 2024 के फरवरी में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कराई जाएगी. ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा भी फरवरी में ही हो जाएगी. आठवीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में, जबकि नौवीं की परीक्षा जनवरी में होगी. मैट्रिक की कम्पार्टमेंटल यानी सम्पूरक परीक्षा जुलाई में लेने की तैयारी है. मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया अगले महीने यानी अक्टूबर में शुरू हो जाएगी. नौवीं व 11वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो जाएगी. मदरसा व मध्यमा की परीक्षा जुलाई में प्रस्तावित है.
आठवीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर में
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें बताया गया है कि मार्च 2024 में आठवीं की परीक्षा ली जा सकती है, इसके लिए फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवंबर 2023 में शुरू हो जाएगी. आठवीं कक्षा की विशेष परीक्षा का आयोजन जून 2024 में होगा. इसके लिए स्टूडेंट्स अप्रैल 2024 में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. नौवीं कक्षा की परीक्षा जनवरी 2024 में होगी, जिसके लिए फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सितंबर 2023 में शुरू हो जाएगी.
मैट्रिक कम्पार्टमेंटल की परीक्षा जुलाई में
10वीं की परीक्षा फरवरी 2024 में होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन अक्टूबर 2023 में शुरू हो जाएगा. 10वीं की कम्पार्टमेंटल की परीक्षा जुलाई 2024 में होगी. जैक बोर्ड की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले विद्यार्थी कम्पार्टमेंटल की परीक्षा देते हैं. ऐसे लोग परीक्षा से पहले मई 2024 में आवेदन कर सकेंगे. 11वीं की परीक्षा फरवरी 2024 में ली जाएगी और इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया सितंबर 2023 में ही शुरू हो जाएगी.
जैक बोर्ड की 12वीं की परीक्षा फरवरी में
झारखंड बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षा फरवरी 2024 में ली जाएगी. इसके लिए फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अक्टूबर 2023 में शुरू होगी. 12वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कम्पार्टमेंट की परीक्षा जुलाई 2024 में दे पाएंगे. इसके लिए वे मई 2024 में रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद आवेदन कर पाएंगे.
मदरसा व मध्यमा के इम्तहान जुलाई 2024 में
मदरसा के इम्तहान जुलाई 2024 में लिए जा सकते हैं, जिसके लिए दिसंबर 2023 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. मध्यमा की परीक्षा भी अगले साल जुलाई में ही होगी, जिसके लिए स्टूडेंट्स दिसंबर 2023 में अपना पंजीकरण करवा सकेंगे. परीक्षा के फॉर्म भी इसी दौरान भरे जाएंगे. इंटर वोकेशनल एग्जाम फरवरी 2024 में होंगे, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन दिसंबर 2023 में करवाना होगा.
Also Read: जैक ने जारी किया 9वीं बोर्ड का रिजल्ट, छात्र ऐसे देख सकेंगे परिणाम
मैट्रिक, इंटर के बाद मार्च में आकांक्षा परीक्षा
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बाद मार्च 2024 में आकांक्षा की परीक्षा होगी. इसके लिए स्टूडेंट्स को अक्टूबर 2023 में ही आवेदन करना होगा. अक्टूबर में पंजीकरण कराने वाले स्टूडेंट्स ही मार्च 2024 में आकांक्षा परीक्षा दे पाएंगे. मॉडल स्कूल में दाखिले के लिए अप्रैल 2024 में परीक्षा होगी, जिसके लिए जनवरी 2024 में स्टूडेंट्स को खुद को रजिस्टर करना होगा.
नेतरहाट में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी में
इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय और नेतरहाट में एडमिशन के लिए अप्रैल 2024 में परीक्षाएं होंगी. इसके लिए स्टूडेंट्स को जनवरी 2024 में पंजीकरण करवा लेना होगा. जनवरी में फॉर्म जमा नहीं करने वाले बच्चे इन दोनों प्रतिष्ठित स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाएंगे.
Also Read: 4 साल बाद जैक बोर्ड का गठन, 15 सदस्य मनोनीत, 2019 से रिक्त था सदस्यों का पद
प्रतियोगी परीक्षाओं का विवरण
मुख्यमंत्री मेरिट स्कॉलरशिप इम्तहान मार्च 2024 में होंगे, जिसके लिए पंजीकरण नवंबर 2023 में कराना होगा. एनएमएमएस की परीक्षा इसी साल दिसंबर में होगी. इसके लिए पंजीकरण इसी महीने कराना होगा. सीएसएसएस की परीक्षा की तारीख जैक इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित की जाएगी. वहीं, टेट और पारा टीचर आकलन परीक्षा सरकार के निर्देश पर आयोजित किए जाएंगे.