Jharkhand News : झारभूमि की वेबसाइट चार दिनों से ठप, जमीन संबंधी काम रूके, विभागीय अफसर दे रहे हैं ये दलील
एनआइसी के अफसरों का कहना है कि उनके यहां का यूपीएस जल गया है. जब तक यूपीएस दुरुस्त नहीं होता है, तब तक यही स्थिति रहेगी. इसमें सुधार कब होगा, यह भी नहीं बताया गया. राज्य भर में रोज करीब 400 डीड की रजिस्ट्री होती है. वहीं रांची निबंधन कार्यालय में सोमवार को 70 से अधिक डीड आये थे और वह भी पड़े रहे. रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को तो राजस्व का नुकसान हो ही रहा है, लोगों को भी परेशानी हो रही है. उन्हें बिना रजिस्ट्री कराये लौटना पड़ रहा है. जिले के अफसरों ने बताया कि शुक्रवार से यह कार्य ठप है. सोमवार को भी लोग इंतजार करते रहे, लेकिन वेबसाइट खुली ही नहीं.
Jharkhand News, Ranchi News रांची : झारभूमि की वेबसाइट पिछले चार दिनों से ठप है. राज्यभर में जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो रही है. सारे रजिस्ट्री कार्यालय में डीड पड़े हुए हैं, लेकिन दस्तावेजों का ऑनलाइन मिलान नहीं होने से रजिस्ट्री संभव नहीं हो पा रही है. निबंधन विभाग का कहना है कि रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट ठीक है, लेकिन एनआइसी की वेबसाइट में गड़बड़ी है.
एनआइसी के अफसरों का कहना है कि उनके यहां का यूपीएस जल गया है. जब तक यूपीएस दुरुस्त नहीं होता है, तब तक यही स्थिति रहेगी. इसमें सुधार कब होगा, यह भी नहीं बताया गया. राज्य भर में रोज करीब 400 डीड की रजिस्ट्री होती है. वहीं रांची निबंधन कार्यालय में सोमवार को 70 से अधिक डीड आये थे और वह भी पड़े रहे. रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को तो राजस्व का नुकसान हो ही रहा है, लोगों को भी परेशानी हो रही है. उन्हें बिना रजिस्ट्री कराये लौटना पड़ रहा है. जिले के अफसरों ने बताया कि शुक्रवार से यह कार्य ठप है. सोमवार को भी लोग इंतजार करते रहे, लेकिन वेबसाइट खुली ही नहीं.
अंचल कार्यालयों में बैठे हैं कर्मचारी :
वेबसाइट ठप होने से जमीन संबंधी कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं. सारे अंचल कार्यालयों में कर्मचारी बैठे हैं. ऑनलाइन रिकॉर्ड देखने से लेकर म्यूटेशन व लगान स्वीकार करने और रसीद निर्गत करने का काम भी ठप पड़ा हुआ है. अंचल कार्यालयों के कर्मचारी और अधिकारी ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं. इससे आम लोग ज्यादा परेशान हैं. वह ऑनलाइन अपनी जमीन की स्थिति नहीं देख पा रहे हैं. लगान जमा करने से लेकर रसीद तक प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. वहीं अाम लोग भी बार-बार समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं.
एनआइसी का यूपीएस जलने से हुई समस्या, जमीन संबंधी सारा ऑनलाइन काम रुका
राज्य भर में रोज होती है करीब 400 डीड की रजिस्ट्री, राजस्व का हो रहा है नुकसान
Posted By : Sameer Oraon