Jharkhand News : लाह की खेती की एमएसपी तय करेगी झारखंड सरकार, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

सीएम ने कहा कि राज्य गठन के 20 सालों में किसानों के लिए काम नहीं हुए. किसानों को उनके पैर पर खड़ा करना हमारा संकल्प है. बताया कि हमारी सरकार ने 500 गोदाम और 224 प्रोसेसिंग यूनिट बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति बैंकों का रवैया उदासीन है. जल्द बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों के विकास में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री बादल ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2021 9:16 AM

msp for Lacquer farming in jharkhand, Lacquer farming in jharkhand latest news रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लाह की खेती को कृषि का दर्जा देने और इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार द्वारा तय करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में प्रस्तावित हेलीपैड की जगह अब उन्नत किस्म की खेती होगी. वहीं, कृषि तकनीक से जुड़े लोगों को सीएम आवास में आकर विकसित किस्म की खेती करने का प्रस्ताव दिया. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को नामकुम स्थित प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान में आयोजित किसान मेला सह प्रदर्शनी के दौरान अपने संबोधन में कही.

सीएम ने कहा कि राज्य गठन के 20 सालों में किसानों के लिए काम नहीं हुए. किसानों को उनके पैर पर खड़ा करना हमारा संकल्प है. बताया कि हमारी सरकार ने 500 गोदाम और 224 प्रोसेसिंग यूनिट बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति बैंकों का रवैया उदासीन है. जल्द बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों के विकास में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री बादल ने की.

किसानों का विकास नहीं होना चिंता का विषय

सीएम ने कहा कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, यह हमें नहीं भूलना चाहिए. एक ओर हम विकास की ऊंचाइयों को छू रहे हैं, वहीं किसान कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. नयी-नयी तकनीक आने के बावजूद किसानों का विकास नहीं होना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि गौरव के साथ काम करनेवाले किसान मजदूर के रूप में तब्दील हो रहे हैं.

ऐसे में किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार चिंतित है. किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार कार्ययोजना बना रही है.उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष लक्ष्य की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा धान की खरीदारी की है. सरकार हाल ही में मुख्यमंत्री पशुधन योजना शुरू करने के साथ किसानों के ऋण को भी माफ कर रही है. किसानों को उनका उचित हक और अधिकार मिले, इसके लिए सरकार सभी संभव कदम उठायेगी.

ऐसे में किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार चिंतित है. किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार कार्ययोजना बना रही है.उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष लक्ष्य की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा धान की खरीदारी की है. सरकार हाल ही में मुख्यमंत्री पशुधन योजना शुरू करने के साथ किसानों के ऋण को भी माफ कर रही है. किसानों को उनका उचित हक और अधिकार मिले, इसके लिए सरकार सभी संभव कदम उठायेगी.

मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप और संस्थान के निदेशक डॉ केवल कृष्ण शर्मा ने भी संबोधित किया. सीएम ने मेले में लगी प्रदर्शनी का उदघाटन, अनुसंधान प्रक्षेत्र, संग्रहालय एवं प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया और पौधरोपण किया. सीएम ने कुसुम का पौधा भी लगाया. अतिथियों ने लाख की खेती से जुड़ी बुकलेट का विमोचन भी किया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version