22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड के युवाओं से बोले हेमंत सोरेन – जो वादा किया, वो निभाके रहूंगा

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र बांटा. इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं से किए वादे को पूरा करूंगा.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन श्रम विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सरकारी नौकरी पाने वालों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया. शुक्रवार को उन्होंने 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

आने वाले वर्षों में और तेज होगी नियुक्ति प्रक्रिया – हेमंत सोरेन

एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने शिक्षक समेत 527 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा था. जैप-1 के शौर्य सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा- हमारी सरकार हर नियुक्ति को लेकर अत्यंत गंभीर है. हम हर हाल में झारखंडी युवाओं को लेकर किये गये अपने हर वादे को जरूर निभायेंगे. आनेवाले वर्षों में हम और तेजी एवं पारदर्शिता के साथ हर एक नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

हेमंत सोरेन ने 444 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक दिन पहले इसी शौर्य सभागार में हमारी सरकार ने झारखंड के 527 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. आज फिर से इस सभागार में करीब 444 नौजवानों के लिए जिंदगी के नये सफर में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

हर युवा को होना होगा दक्ष और हुनरमंद

सीएम ने कहा कि मौजूदा समय तकनीक का है. अब हर व्यक्ति को दक्ष और हुनरमंद होना अतिआवश्यक है. सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कई चुनौतियां रही हैं, लेकिन हमारी सरकार ने कभी हार नहीं मानी. राज्य सरकार न रुकी न थकी, क्योंकि आमलोगों का समर्थन और प्यार हमारी सरकार को हमेशा मिलता रहा है.

झारखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए ईमानदारी से काम किया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम यह नहीं कह सकते हैं कि हमने शत-प्रतिशत हर कार्य को पूरा किया है, लेकिन झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ काम किये गये हैं. मौके पर निदेशक, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण संजीव कुमार बेसरा, अपर सचिव श्रम नियोजन विभाग सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read

Hemant Soren Distributes Appointment Letter: हेमंत सोरेन ने 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र

Chhatarpur Vidhan Sabha: छतरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और जदयू का राज, कभी नहीं जीता झामुमो

Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की 795 करोड़ की सौगात, विदेश में हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप

Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी को बड़ा झटका, 10 लाख का इनामी नक्सली रामदयाल महतो ने किया सरेंडर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें