Jharkhand News : जेटीडीसी ने चोरी की समस्या को रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम, अब होटल में कैश ब‍ंद, इस तरीके से होगा कैश का भुगतान

ग्राहक को स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन रिचार्ज कराना पड़ेगा. उसके बाद कार्ड स्वैपिंग के जरिये ही बिल का भुगतान किया जा सकेगा. जेटीडीसी का स्मार्ट कार्ड मार्च के अंत तक सभी होटलों और रेस्तरां में उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके लिए टेंडर निकाला जा चुका है. जेटीडीसी के होटलों की ऑनलाइन बुकिंग पर स्मार्ट कार्ड से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2021 7:42 AM

JharKhand News, Ranchi News, JTDC Cash Payments Rules रांची : झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) के होटलों में ठहरने या उसके रेस्तरां में भोजन करने के लिए अब नकद राशि (कैश) स्वीकार नहीं की जायेगी. जेटीडीसी के सभी होटलों में रहने या खाने का बिल चुकाने के लिए स्मार्ट कार्ड की जरूरत होगी. शॉपिंग मॉल के फूड कोर्ट की तरह जेटीडीसी अपने ग्राहकों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करायेगा.

ग्राहक को स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन रिचार्ज कराना पड़ेगा. उसके बाद कार्ड स्वैपिंग के जरिये ही बिल का भुगतान किया जा सकेगा. जेटीडीसी का स्मार्ट कार्ड मार्च के अंत तक सभी होटलों और रेस्तरां में उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके लिए टेंडर निकाला जा चुका है. जेटीडीसी के होटलों की ऑनलाइन बुकिंग पर स्मार्ट कार्ड से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

जेटीडीसी या झारखंड पर्यटन की वेबसाइट पर होटलों की बुकिंग जारी रहेगी. ऑनलाइन पेमेंट भी स्वीकार किया जायेगा. लेकिन, होटल में रहने के दौरान होनेवाले खर्च के लिए पर्यटकों को स्मार्ट कार्ड की जरूरत पड़ेगी. पर्यटक होटल से ही स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. फिर, जरूरत के मुताबिक कार्ड को रिचार्ज करा इस्तेमाल कर सकेंगे.

चोरी रोकने के लिए बना है फार्मूला :

जेटीडीसी द्वारा कैश की जगह स्मार्ट कार्ड से भुगतान लेने की योजना होटलों में होनेवाली चोरी की संभावना को समाप्त करने के लिए बनायी गयी है. पिछले दिनों जेटीडीसी ने होटलों और रेस्तरां की विशेष ऑडिट करायी थी. इस दौरान जेटीडीसी के कई होटलों के कैशमेमो और बैंक एकाउंट में जमा राशि में अंतर होने की जानकारी मिली. देवघर में एक होटल मैनेजर के खिलाफ जेटीडीसी ने एफआइआर दर्ज करायी है. वहीं, मामले की जानकारी होने के बाद नेतरहाट के एक होटल मैनेजर ने लगभग 98,000 रुपये बैंक में जमा कराये.

गड़बड़ी की आशंका को खत्म करने के लिए ही स्मार्ट कार्ड लाया जा रहा है. इससे पर्यटकों को परेशानी नहीं होगी. स्मार्ट कार्ड की उपलब्धता हर जगह सुनिश्चित की जायेगी. इस महीने के अंत तक स्मार्ट कार्ड से ही होटलों में भुगतान सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है.-

ए डोड्डे, एमडी, जेटीडीसी

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version