Loading election data...

Kali Puja 2021 : रांची में काली पूजा पंडाल के बाहर फायरिंग, बाल-बाल बचे पूजा समिति सदस्य, मची अफरातफरी

पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने पटाखा फोड़ा था. जिसकी आवाज सुनने के बाद लोगों को इस बात की आशंका हुई कि फायरिंग की घटना हुई है. हालांकि, जांच के दौरान ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी और न ही मामले में किसी ने लिखित शिकायत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2021 11:17 AM

Kali Puja 2021, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगूटोली में न्यू इंडियन क्लब काली पूजा समिति के सदस्य दीपक सिंह पर फायरिंग की गयी. घटना में वे बाल-बाल बच गये. घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की है. गोली चलाने का आरोप टुट्टू सिंह पर है. वह मौके से भाग गया. जानकारी के अनुसार, आरोपी मटका खेलाने का काम करता है. वहीं, गोली चलने की घटना के बाद पूजा पंडाल के आसपास अफरातफरी मच गयी. काली पूजा पंडाल के पास दर्शन करने आयी महिलाएं आसपास के घर में भाग कर छिप गयीं. घटना की सूचना मिलने पर सुखदेवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.

इस मामले में काली पूजा समिति के अध्यक्ष बबलू चौधरी ने कहा कि वह घटना पंडाल से कुछ देर पहले घर पर अपना जन्मदिन का केक काटने पहुंचे थे, लेकिन अचानक सूचना मिली कि टुट्टू सिंह ने पूजा समिति के सदस्य दीपक सिंह पर गोली चलायी है. इस घटना में दीपक बाल-बाल बच गया. टुट्टू सिंह के सामने आने के बाद गोली चलाने के कारण का खुलासा हो सकेगा.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, FIR दर्ज, अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है आरोपी

इधर, इस मामले में पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने पटाखा फोड़ा था. जिसकी आवाज सुनने के बाद लोगों को इस बात की आशंका हुई कि फायरिंग की घटना हुई है. हालांकि, जांच के दौरान ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी और न ही मामले में किसी ने लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार, हाल में ही कोतवाली एएसपी ने फायरिंग के मुख्य आरोपी के घर में मटका चलाने की सूचना पर छापामारी की थी. इससे पहले मुख्य आरोपी वहां से भाग निकला था.

Also Read: 10वीं कक्षा में हैं, तो राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए करें आवेदन, पीजी तक मिलेगी छात्रवृत्ति

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version