22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पना सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने की मांग, जानें क्या बोले बहादुर उरांव

Jharkhand News: झारखंड आंदोलनकारी और पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने कल्पना सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. जानें क्या-क्या बोले बहादुर उरांव.

Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठी है. प्रदेश के एक पूर्व विधायक ने कहा है कि झामुमो महिलाओं को सही मायने में सम्मान देना चाहता है, तो कल्पना सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.

मंईयां सम्मान देकर झामुमो ने महिलाओं को किया सशक्त – उरांव

झारखंड आंदोलनकारी और पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने कहा कि झारखंड में मंईयां सम्मान योजना लागू करके इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया है. यदि कल्पना सोरेन विधायक दल का नेता चुनी जातीं हैं, तो झारखंड की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का भी गौरव उनको मिलेगा.

महिलाओं का दर्द महिला ही समझ सकती है – बहादुर उरांव

बहादुर उरांव ने यह भी कहा है कि झारखंड में महिलाओं के पर तरह-तरह के अपराध हो रहे हैं. उन पर अत्याचार हो रहे हैं. उनका बलात्कार हो रहा है. उन्हें तरह-तरह के शोषण का शिकार होना पड़ रहा है. बहादुर उरांव ने कहा कि एक महिला के दर्द को दूसरी महिला ही बेहतर तरीके से समझ सकती है.

Also Read

झारखंड चुनाव में भाजपा-आजसू के वोट शेयर घटे, जानें, झामुमो और कांग्रेस के वोट में कितनी वृद्धि हुई

झारखंड के 23 नवनिर्वाचित विधायक पूर्व सीएम, मंत्री, सांसद व विधायक के रिश्तेदार

बिहार जाने वाली पटना-सिकंदराबाद स्पेशल समेत इन ट्रेनों का रूट बदला, 1307 रेल यात्री पकड़ाये

झारखंड समेत 16 राज्यों में आदर्श आचार संहिता खत्म, चुनाव आयोग ने राज्यों को भेजी चिट्ठी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें