PHOTOS: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें

झारखंड में कुड़मी आंदोलन का व्यापक असर दिख रहा है. राज्य भर में जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद भी पुलिस आंदोलनकारियों को रोकने में विफल रही. सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी ट्रैक पर उतर गए. कहीं लाठीचार्ज हुआ तो कहीं पथराव भी देखने को मिला. आइए तस्वीरों में देखते हैं झारखंड में दिनभर कैसा माहौल रहा?

By Jaya Bharti | September 20, 2023 5:06 PM
undefined
Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 17

कुड़मी संगठनों ने आज से रेल टेका, डहर छेंका (रेल रोको-रास्ता रोको) आंदोलन शुरू किया. कुड़मियों के इस आंदोलन का असर झारखंड में व्यापक रूप से दिख रहा है.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 18

एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड में कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन आज, 20 सितंबर की सुबह से ही जारी है.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 19

इधर झारखंड पुलिस आंदोलन को लेकर काफी अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 20

पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि आंदोलनकारी स्टेशन के भीतर ना जा सके.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 21

इसी बीच सरायकेला-खरसावां जिला में कुड़मी आंदोलनकारी नीमडीह स्टेशन के अंदर जाने की जिद पर अड़ गए. कुड़मियों ने पथराव भी किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आंदोलकारी कुड़मियों पर लाठी चार्ज कर दिया.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 22

इधर कुड़मी राज्यभर के अलग-अलग हिस्सों में आंदोलन कर रहे हैं. कहीं-कहीं कुड़मी संगठन पारंपरिक हथियार लेकर निकले हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 23

धनबाद के गोमो स्टेशन में कुड़मी आंदोलनकारी ट्रैक पर ढोल मांदर समेत वाद्य यंत्र ले कर पहुंच गए.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 24

राज्य भर में जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद भी पुलिस आंदोलनकारियों को रोकने में विफल रही.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 25

धनबाद के गोमो, पश्चिमी सिंहभूम के घाघरा समेत अन्य कई जगहों पर कुड़मी आंदोलनकारी पुलिस उलझ गए.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 26

पुलिस से बगझग कर आंदोलकारी जबरन रेलवे स्टेशन के अंदर आ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 27

इस बीच यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 28

चांडिल के नीमडीह स्टेशन में लाठीचार्च के बाद वहां धारा 144 लागू कर दिया गया है. इधर, कुड़मियों के आंदोलन का रौद्र रूप देख धनबाद के गोमो, रांची के मूरी सिल्ली, पश्चिमी सिंहभूम के घाघरा में भी धारा 144 लगा दी गई.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 29

बता दें कि कुड़मियों के रेल रोको आंदोलन को लेकर राज्य के विभिन्न स्टेशनों के आस-पास का इलाका पुलिस छावनी तब्दील कर दिया गया है.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 30

रेलवे स्टेशनों के आसपास सुरक्षा बल विशेष रूप से मौजूद रहे.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 31

इसके बावजूद कुड़मी आंदोलनकारियों का रोका नहीं जा सके.

Photos: ट्रैक पर उतरे सैकड़ों कुड़मी आंदोलकारी, कहीं लाठीचार्ज तो कहीं पथराव, देखें दिनभर की तस्वीरें 32

इस आंदोलन में महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई है. वे बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठ गईं.

Next Article

Exit mobile version