टैक्स वसूली के मामले में झारखंड पड़ोसी राज्यों से पीछे, जानें किस राज्य की क्या है स्थिति
झारखंड में वार्षिक कर वसूली वसूली पड़ोसी राज्यों के मुकाबले कम है. वहां टैक्स की वसूली राज्य की तुलना में औसतन चार प्रतिशत प्वाइंट अधिक है. बिहार में वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 27.78 प्रतिशत, ओड़िसा में 28.34 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 32.19 प्रतिशत की वसूली हुई.
Total Tax Collection In Jharkhand रांची : राज्य में वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले कर की वसूली पड़ोसी राज्यों के मुकाबले कम है. पड़ोसी राज्य भी कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित हैं. बावजूद इसके वहां टैक्स की वसूली झारखंड की तुलना में औसतन चार प्रतिशत प्वाइंट अधिक है. महालेखाकार के सूत्रों के मुताबिक झारखंड में चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त तक वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 25.54 प्रतिशत की वसूली की गयी है.
बिहार में वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 27.78 प्रतिशत, ओड़िसा में 28.34 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 32.19 प्रतिशत की वसूली हुई. झारखंड में वसूली कम होने के मुद्दे पर वित्त विभाग ने पड़ोसी राज्यों में टैक्स वसूली की प्रक्रिया का अध्ययन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में अध्ययन दल का गठन किया गया है.
अध्ययन दल में वित्त सचिव अजय कुमार सिंह, वाणिज्य कर सचिव आराधना पटनायक, वित्त विभाग की विशेष सचिव दीप्ति सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं. अध्ययन दल 16 नवंबर के बाद पड़ोसी राज्यों का दौरा करेगा. सबसे पहले बिहार, उसके बाद ओड़िशा और पश्चिम बंगाल जाकर राजस्व बढ़ाने के उपायों का अध्ययन करेगा.
पड़ोसी राज्यों में टैक्स वसूली का आंकड़ा
राज्य लक्ष्य वसूली हुई उपलब्धि
झारखंड 86987.87 22201.97 25.54%
बिहार 209208.27 58126.90 27.78%
ओड़िशा 146478.99 41566.73 28.34%
पश्चिम बंगाल 247599.30 79702.17 32.19%
Posted By : Sameer Oraon