रिम्स में केबल टूटने से गिरा लिफ्ट, बंगाल से भर्ती मरीज को देखने आये युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
रिम्स प्रशासन की लापरवाही के कारण एक गंभीर दुर्घटना घटी है, दरअसल के झालदा से भर्ती मरीज को देखने आया युवक लिफ्ट के गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना लिफ्ट में लगे तार का केबल टूट जाने के कारण घटी. मरीज के हाथ पांव की हड्डी टूट गयी है. जो अभी आईसीयू में भर्ती है.
रांची : रिम्स के न्यूरो सर्जरी में भर्ती मरीज को देखने बंगाल के झालदा से आये उत्तम कुमार सोमवार को लिफ्ट से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके हाथ-पैर की हड्डी टूट गयी और सिर में भी चोट लगी है. जानकारी के अनुसार, उत्तम सर्जरी आइसीयू में जाने के लिए मेडिसिन आइसीयू के नजदीक स्थित लिफ्ट में सवार हुए, लेकिन दूसरे तल्ले पर जैसे ही लिफ्ट पहुंचा कि उसका ब्रेक फेल हो गया. लिफ्ट में लगे तार का केबल ही टूट गया, जिससे वह ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा.
इसके बाद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और घायल उत्तम को लिफ्ट से निकाला. आनन-फानन में उन्हें रिम्स इमरजेंसी ले जाया गया. वहां न्यूरो सर्जरी, हड्डी विभाग और मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने इलाज किया. शाम को उन्हें हड्डी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ एलबी मांझी की देखरेख में भर्ती किया गया है.
जर्जर लिफ्ट हो चुका है खतरनाक :
रिम्स में मरीज का इलाज कराने आये परिजनों ने बताया कि लिफ्ट की स्थिति काफी जर्जर है. लिफ्ट चलते समय आवाज करता है, जिससे बहुत डर लगता है. लिफ्ट मैन अक्सर गायब हो जाते हैं. लिफ्ट गिरने से अब इसमें लोग सवार नहीं हो रहे हैं. सीढ़ी से ही जा रहे हैं. लिफ्ट में लाइट भी नहीं जलती है. इसमें सेंसर काम नहीं करता है. वहीं रिम्स के कर्मियों का भी कहना है कि लिफ्टमैन तो नियुक्त हैं, लेकिन वह रहते नहीं हैं. दर्जनों लिफ्टमैन की नियुक्ति आउट सोर्स के माध्यम से की गयी है. इधर, लिफ्ट के मेंटेनेंस के लिए रिम्स द्वारा प्रति वर्ष 15 लाख रुपये से अधिक राशि दी जाती है, लेकिन एजेंसी समय पर मरम्मत नहीं करती है.
मरीज का इलाज हड्डी विभाग में इलाज चल रहा है. न्यूरो सर्जरी और मेडिसिन के डॉक्टरों से भी मदद ली जा रही है. लिफ्ट से गिरने के कारण मरीज को चोट लगी है. आवश्यक जांच करायी जा रही है.
डॉ एलबी मांझी, विभागाध्यक्ष हड्डी विभाग
Posted by : Sameer Oraon