Loading election data...

झारखंड की ये तीन जातियां आदिवासी में होंगी शामिल, TAC की बैठक में लिया गया फैसला

भुइहर मुंडा, कपाट मुंडा, चिक बड़ाइक, लोहरा जाति के लोग अब आदिवासी में शामिल होंगे, इसे लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. विधायक बंधु तिर्की ने टीएसी की बैठक में यह मामला उठाया

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2021 10:19 AM

TAC Meeting In Jharkhand, Ranchi News रांची : आदिवासी की सूची में कुछ जातियों को शामिल करने पर ट्राइबल एडवाजरी काउंसिल (टीएसी) में सहमति बनी है़ भुइहर मुंडा, कपाट मुंडा, चिक बड़ाइक, लोहरा जाति को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जायेगा़ विधायक बंधु तिर्की ने टीएसी की बैठक में यह मामला उठाया़ इसमें दूसरे सदस्यों की भी सहमति थी कि कुछ जातियां आदिवासी की सूची से छूट गयी है़ं इनकी धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मान्यता आदिवासियों से जुड़ी है़ बैठक में कहा गया कि इन जातियों को आदिवासी सूची में शामिल करने के लिए जल्द से जल्द अनुशंसा जाये़

विस्थापन आयोग के गठन के लिए पहल जल्द :

बैठक में राज्य में विस्थापन की समस्या पर चर्चा हुई़ सदस्यों का कहना था कि राज्य में बड़े पैमाने पर विस्थापन हुआ है़ इसमें आदिवासी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है़ं सदस्यों का विचार था कि इसके लिए विस्थापन आयोग का गठन कर समस्या का स्थायी समाधान किया जाये़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया कि राज्य सरकार विस्थापन आयोग के गठन के लिए जल्द पहल करेगी़

झारखंड आंदोलनकारियों के नाम पर भव्य शहीद स्मारक :

बैठक में तय हुआ कि राज्य निर्माण के आंदोलन में सैकड़ों लोग शहीद हुए है़ं इनकी याद में राज्य में इंडिया गेट की तर्ज पर भव्य स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया है़ इस दिशा में जल्द ही सरकार पहल करेगी़

जनजातीय भाषाओं के लिए भाषाविदों की कमेटी बनेगी :

राज्य में जनजातीय भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार भाषाविदों को लेकर कमेटी बनायेगी़ यह कमेटी प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा में जनजातीय भाषाओं की पठन-पाठन को लेकर सुझाव देगी़ प्राइमरी स्कूल से इसकी पढ़ाई करायी जायेगी़

पूर्वी सिंहभूम में बनेगा ट्राइबल यूनिवर्सिटी :

टीएसी की बैठक में ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाये जाने पर भी चर्चा हुई़ पूर्वी सिंहभूम जिला में बनाये जाने का प्रस्ताव है़ इस दिशा में विभाग को तेजी से काम करने का निर्देश दिया जायेगा़

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version