Jharkhand News: झारखंड की दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने गुजरात पहुंचीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, सौंपा चार लाख का चेक

Jharkhand News: मंत्री दीपिका पांडेय सिंह झारखंड की दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने गुजरात के वडोदरा गयीं. उन्होंने परिजन से पूरे मामले की जानकारी ली और चार लाख रुपए का चेक सौंपा.

By Guru Swarup Mishra | December 18, 2024 10:32 PM

Jharkhand News: रांची-ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड की दुष्कर्म पीड़िता (नाबालिग) से गुजरात के वडोदरा में मुलाकात की और उसका हाल जाना. मंत्री के साथ गयी टीम ने पीड़िता की आर्थिक मदद करते हुए परिजन को चार लाख रुपए का चेक सौंपा.

गुजरात सरकार से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग


झारखंड की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के साथ आईजी सुमन गुप्ता और समाज कल्याण विभाग की निदेशक किरण पासी पीड़िता का हाल जानने गुजरात गयी थीं. प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात सरकार से दुष्कर्म के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.

सीएम हेमंत सोरेन ने टीम को भेजा गुजरात


गुजरात के भरूच स्थित झघड़िया जीआईडीसी क्षेत्र में झारखंड की नाबालिग से पिछले दिनों दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद पीड़िता का इलाज अंकलेश्वर अस्पताल से भरूच सिविल और फिर वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में कराया जा रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के नेतृत्व में टीम को वडोदरा भेजा.

प्रवासी झारखंडवासियों के प्रति भी सरकार संवेदनशील-दीपिका पांडेय सिंह


मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि झारखंड में रह रहे तथा प्रवासी झारखंडवासियों के प्रति हेमंत सोरेन सरकार हमेशा संवेदनशील रही है. मुख्यमंत्री ने गुजरात की इस वारदात को काफी गंभीरता से लिया. उनके निर्देश पर टीम गुजरात के वडोदरा गयी और पीड़िता का हाल जाना. इस दौरान परिजनों को आर्थिक मदद की गयी. उनकी टीम में एक महिला आईएएस अधिकारी और एक आईपीएस अधिकारी शामिल थीं. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जानकारी दी है कि दुष्कर्म के आरोपी को गुजरात की स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Congress Raj Bhavan March: ‘अदाणी और मणिपुर मामले में केंद्र सरकार मौन’ झारखंड कांग्रेस ने राजभवन मार्च कर घेरा

Next Article

Exit mobile version