21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारी और मारवाड़ी वाले बयान पर मंत्री रामेश्वर उरांव की सफाई, विरोधियों पर बोले रघुवर मॉडल के कुछ लोग हैं हमारी पार्टी में

बिहारी और मारवाड़ी वाले बयान पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने दी सफाई

Rameshwar Oraon latest news, Rameshwar Oraon statement latest update, रांची : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री रामेश्वर उरांव अपनी पार्टी में ही कुछ नेताओं द्वारा अपने खिलाफ की जा रही बयानबाजी से दुखी हैं. श्री उरांव ने प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में कहा कि मेरे बयान का संदर्भ नहीं समझा गया़. मेरे बयान काे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया़ मैंने पार्टी लाइन पर ही बात की थी़ संगठन के लोग भी बयान के संदर्भ को नहीं समझ रहे है़ं

मैं राज्यहित में बात कर रहा हू़ं. राज्य हित में बात नहीं करनेवालों की संगठन में भी जगह नहीं होगी़. हमारे संगठन में भी रघुवर मॉडल के कुछ लोग है़ं. ये कौन लोग हैं,उन्हें पहचानने की जरूरत है़

श्री उरांव ने कहा कि रघुवर दास झारखंड आये, यहां राजनीति की़, लेकिन यहां के लोगों का दर्द नहीं समझा़ मैं रहूं या ना रहूं, संगठन को ऐसे लोगों के हाथों में नहीं जाने दूंगा. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है़ ये लोग कांग्रेस का ही नुकसान कर रहे है़ं

श्री उरांव ने कहा कि मैंने कहा था कि मणिपुर के इंफाल और एकीकृत बिहार के समय की रांची शहर की पहचान आदिवासियों से थी़ इंफाल का स्वरूप-संस्कृति बरकरार है, जबकि रांची में सीएनटी का उल्लंघन हुआ़ आदिवासी उजड़ते चले गये़ रांची के हर गली-मुहल्ले की पहचान आदिवासी नामकरण से थी़ मंत्री श्री उरांव ने कहा कि वह फिलहाल देवघर में है़ं दो हजार ट्रैक्टर की रैली निकली ह़ै ऐतिहासिक रैली है़ संगठन में लोगों को इसी तरह लगना चाहिए़ नेताओं को बयानबाजी छोड़ कर संगठन के लिए जुटना चाहिए़

मैंने पार्टी लाइन पर ही बात की थी, पार्टी के कुछ लोग भी मेरी बात नहीं समझ रहे

कांग्रेस में भी रघुवर मॉडल के कुछ लोग हैं, ऐसे हाथों में संगठन नहीं जाने दूंगा

राज्यहित में बात नहीं करनेवालों की संगठन में भी कोई जगह नहीं

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें