Jharkhand News: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बोलीं, VLW अब कृषि विभाग के लिए करेंगे काम, महुआ समेत इनका तय होगा MSP

Jharkhand News: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने नेपाल हाउस में समीक्षा बैठक के बाद कहा कि VLW अब कृषि विभाग के लिए काम करेंगे. महुआ समेत अन्य वनोपज का MSP विभाग तय करेगा.

By Guru Swarup Mishra | January 8, 2025 9:22 PM
an image

Jharkhand News: रांची-झारखंड के वनोपज का MSP (Minimum Support Price) तय किया जाएगा. कृषि विभाग सब्जी समेत अन्य वनोपज का MSP तय करने की तैयारी कर रहा है. महुआ जैसे वनोपज को MSP के दायरे में लाने पर विचार किया जा रहा है. झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभागीय समीक्षा के बाद नेपाल हाउस में ये जानकारी दी. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद दूसरी मासिक समीक्षा बैठक में मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान वह VLW (Village Level Worker) के कामकाज को लेकर नाराज दिखीं.

कृषि विभाग की योजनाओं के लिए VLW को काम करने का निर्देश


मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने योजनाओं को लेकर एक्शन टेकन रिपोर्ट पर चर्चा की. इस दौरान वह VLW के काम को लेकर नाराज दिखीं. VLW की नियुक्ति कृषि विभाग के द्वारा की गयी है. उनके वेतन का भुगतान भी कृषि विभाग के मद से होता है, लेकिन VLW आवास योजना और मनरेगा के लिए जमीन का काम ज्यादा करते हैं. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने VLW को कृषि विभाग की योजनाओं के लिए काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द VLW के लिए एक राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

चान्हो में लगेगा कृषि मेला


कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर और चान्हो में सिंचाई से संबंधित एक भी आवेदन नहीं मिला है. ये हैरान करने वाली बात है. दरअसल, किसानों को विभाग की योजना की सही जानकारी तक नहीं है. मंत्री ने बताया कि 18 जनवरी को चान्हो में प्रमंडल स्तरीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है. उन्होंने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतार कर पलायन को रोका जा सकता है. मंत्री ने कहा कि बिरसा ग्राम पाठशाला योजना एक अच्छी योजना है, लेकिन उसका लाभ किसानों को सिर्फ इसलिए नहीं मिल पाया, चूंकि वो सरकारी कागज तक ही सिमट कर रह गयी.

ये भी पढ़ें: रघुवर दास 45 साल बाद फिर इस दिन लेंगे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता, राज्यपाल के पद से इस्तीफे की बतायी वजह

Exit mobile version