23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: नगड़ी उपद्रव मामले में 21 गिरफ्तार, 500 से अधिक लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, बाइक के नंबर से आरोपियों की तलाश

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव व हिंसा मामले में 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान धार्मिक स्थल के पास गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने कुल 27 आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद इनमें से 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 19 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार आरोपी में प्राथमिकी का नामजद अभियुक्त कलाम अंसारी शामिल है.

गिरफ्तार आरोपियों का सत्यापन कर रही है पुलिस

गिरफ्तार अन्य आरोपियों के नाम और पते का पुलिस सत्यापन कर रही है. दूसरी ओर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस के अनुसार, नगड़ी सीओ की शिकायत पर 19 के खिलाफ नामजद सहित 500 अज्ञात लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है.

Also Read : नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रव के शिकार हुए लोगों ने सुनायी पीड़ा, कहा- एक घंटे तक दहशत में जीते रहे

ये हैं नामजद आरोपी

जिन पर नामजद प्राथमिकी हुई है उनमें अमीन अंसारी, वसीम अंसारी, इबरार अंसारी, फैसल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, जकरूल्ला अंसारी, इमरान अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी, अलीम अंसारी, हसमुद्दीन अंसारी, कलाम अंसारी, वकील अंसारी, मोहसीन अंसारी, युसूफ अंसारी, रामकरण महतो, बालकरण के दो भतीजे (कोयल रेस्टुरेंट), रिकी भगत, संतोष नायक, टुनुवा शामिल हैं.

नगड़ी हिंसा के आरोपियों पर लगे हैं ये आरोप

आरोपियों पर धार्मिक स्थल के बाहर पांच-छह राउंड गोली चलाने, सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने, नारेबाजी कर एक-दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, उपद्रव फैलाने सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं. प्राथमिकी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

Also Read : झारखंड: रांची हिंसा मामले में सात के खिलाफ वारंट जारी करने का आग्रह, सीजेएम कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित

दो गुटों के विवाद के बाद हुआ था पथराव

पुलिस के अनुसार, मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्ष के समर्थक वहां जुट गये. इस कारण विवाद बढ़ गया. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की. इसके बाद पथराव किया. इसमें आरक्षी अरुण कुमार अकेला व चार-पांच आम लोग घायल हो गये थे. पुलिस ने घटनास्थल से 16 बाइक बरामद की है. पुलिस बाइक नंबर के आधार पर इनके मालिकों का पता लगाने में जुटी है.

नगरी में जारी रहेगी धारा 144

नगड़ी के विभिन्न इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इधर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि प्रशासन शांति व्यवस्था के लिए हर कदम उठायेगा. एसडीओ उत्कर्ष ने कहा कि नगड़ी में धारा 144 जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें