Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के रांची में एक संस्थान से बीएड की पढ़ाई कर रहे छात्र मान्यता रद्द किये जाने से आक्रोशित हैं. रांची के राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, कांके से बीएड (B.Ed) की मान्यता रद्द कर दी गयी है. इससे छात्रों में काफी नाराजगी है. इससे आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को नेपाल हाउस के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.
रांची का राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, कांके झारखंड सरकार के अंतर्गत संचालित हो रहा था. यहां से छात्र बीएड की पढ़ाई कर रहे थे. अब इसकी मान्यता रद्द कर दी गई है. इससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. मान्यता रद्द किये जाने से छात्र आक्रोशित हैं. उन्होंने रांची स्थित नेपाल हाउस सचिवालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.
रांची जिले के कांके स्थित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से बीएड की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों में काफी आक्रोश है. अचानक संस्थान से बीएड की मान्यता रद्द किये जाने से उनका जीवन अंधकारमय हो गया है. इसके खिलाफ बीएड के छात्रों ने नेपाल हाउस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. रांची के राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से B.Ed की मान्यता रद्द होने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Guru Swarup Mishra