झारखंड: आवश्यकता आधारित शिक्षकों को हर हफ्ते लेनी हैं 16 कक्षाएं, पशु चिकित्सक होंगे सम्मानित, पढ़ें ये खबरें

रांची: रांची विश्वविद्यालय में आवश्यकता आधारित शिक्षकों को मानदेय भुगतान के लिए बिल जमा करने की अंतिम तिथि सात अक्तूबर तक है. इन शिक्षकों को प्रतिमाह 57,700 रुपये तक का भुगतान करना है.

By Guru Swarup Mishra | October 7, 2023 6:55 AM

रांची: रांची विश्वविद्यालय में आवश्यकता आधारित शिक्षकों को मानदेय भुगतान के लिए बिल जमा करने की अंतिम तिथि सात अक्तूबर तक है. इन शिक्षकों को प्रतिमाह 57,700 रुपये तक का भुगतान करना है. राज्य सरकार के संकल्प के अनुसार इन शिक्षकों को प्रति सप्ताह औसतन 16 कक्षाएं लेनी हैं. कक्षा कम होने पर प्रति कक्षा 900 रुपये की कटौती की जायेगी. राज्य सरकार ने सभी विवि को निर्देश दिया है कि आवश्यकता आधारित शिक्षकों को कक्षा का आवंटन इस तरह करें कि उन्हें प्रति सप्ताह 16 कक्षाएं मिल सकें. इन शिक्षकों की एक टीचिंग क्लास एक घंटे की होगी. वहीं एक नन टीचिंग क्लास यानी दो घंटे की होनी चाहिए. नन टीचिंग क्लास में कार्यशाला, प्रयोगशाला, वीक्षण कार्य, सिजनल कार्य, ट्यूटोरियल क्लास के अलावा आइक्वेक, नैक व परीक्षा कार्य आदि से संबंधित कार्य में इनकी सहभागिता के आधार पर मासिक मानदेय देय होगा. ग्रीष्मावकाश व अन्य छुट्टी के दौरान नियमित कक्षाएं स्थगित रहती हैं, तो इस अवधि में गैर शैक्षणिक कार्य कराये जायेंगे, तभी मानदेय का भुगतान होगा. प्रति सप्ताह 16 क्लास के लिए उस आधार पर गैर शैक्षणिक कार्य लेने होंगे. इन शिक्षकों का अवधि विस्तार शिक्षक के स्वीकृत पद पर नियमित/बैकलॉग नियुक्ति होने तक या फिर अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष (जो पहले हो) पर किया जायेगा. आवश्यकता आधारित शिक्षक का कार्य अंसतोषजनक या अनुशासनहीनता पर संबंधित प्राचार्य विवि के पास कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर सकेंगे. इसके बाद कुलसचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी जांच करने के बाद कार्रवाई करेंगे. कार्रवाई के रूप में सेवा समाप्त तक की जा सकेगी.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले पशु चिकित्सक होंगे सम्मानित, 17 अक्टूबर को कृषि मंत्री करेंगे सम्मानित

झारखंड में कार्यरत ऐसे पशु चिकित्सकों को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग 17 अक्टूबर 2023 को सम्मानित करेगा, जो औसतन आधारभूत संरचना के बावजूद बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह जानकारी पशुपालन निदेशक आदित्य रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री बादल और विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दिकी के निर्देश पर पशुपालन विभाग द्वारा करीब 450 पशु अस्पतालों का असेसमेंट किया जा रहा है. विभाग द्वारा एक फॉर्मेट तैयार किया गया है जिसमें क्लीननेस, विजीबिलिटी एंड सेटअप ग्रीन कैंपस, दैनिक सेवा और डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति के आधार पर सभी पशु अस्पतालों का असेसमेंट किया जा रहा है. निदेशक ने बताया कि मार्किंग शीट में जिन अस्पतालों को बेहतर प्रदर्शन होगा, उन्हें सम्मानित किया जायेगा. विभाग ने जो फॉर्मेट तैयार किया है, वह नो कॉस्ट और लो-कॉस्ट पर आधारित है और सभी अस्पतालों का निरीक्षण एक टीम द्वारा किया जा रहा है.

Also Read: PHOTOS:भारी बारिश से निखरा रांची के सीता फॉल का सौंदर्य, माता सीता व लक्ष्मण के साथ यहां रुके थे भगवान श्रीराम

सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन और उसके अधिकार को लेकर दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान प्रार्थी और प्रतिवादी इडी के अधिवक्ता का पक्ष सुना. इसके बाद खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की. उस दिन मामले की सुनवाई हाइब्रिड मोड में होगी. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने खंडपीठ को बताया कि आज ही याचिका की त्रुटि को दूर कर लिया जायेगा. उन्होंने आगे प्रार्थना की कि मामले को इस माह की 11 तारीख को सूचीबद्ध किया जाये, क्योंकि दिल्ली से वरिष्ठ वकील आयेंगे और मामले पर भौतिक रूप से बहस करेंगे. वहीं, इडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू हाइब्रिड मोड में जुड़े थे. उन्होंने कहा कि वह कुछ अन्य महत्वपूर्ण मामलों में लगे हुए हैं. इसलिए मामले को 13 अक्तूबर को सूचीबद्ध किया जा सकता है. केंद्र सरकार की ओर से वरीय अधिवक्ता सह एएसजीआइ अनिल कुमार उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री) ने क्रिमिनल रिट याचिका दायर की है. उन्होंने इडी के समन और उसके अधिकार को चुनौती दी है. याचिका में पीएमएलए एक्ट-2002 की धारा-50 व 63 की वैधता को चुनौती देते हुए कहा गया है कि उक्त धाराएं संविधान द्वारा दिये गये मौलिक अधिकार का हनन करती हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाइकोर्ट जाने की छूट दिये जाने के बाद श्री सोरेन ने 23 सितंबर को याचिका दायर की थी.

Also Read: घाना में राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन, आम सभा में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने किया झारखंड का प्रतिनिधित्व

गणतंत्र दिवस पूर्व परेड में झारखंड से 16 एनएसएस महिला स्वयंसेवक होंगी शामिल

रांची: वर्ष 2024 में नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए देश भर से एनएसएस महिला स्वयंसेवकों का चयन किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए झारखंड से 16 स्वयंसेवकों को सेंट्रल जोनस्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चुना गया है. इसका आयोजन उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विवि में 20 से 29 नवंबर तक किया जायेगा. जिसमें झारखंड, बिहार, यूपी, उत्तराखंड, एमपी और छत्तीसगढ़ की एनएसएस महिला स्वयंसेवक शामिल होंगी. इनमें से झारखंड से छह स्वयंसेवकों का चयन अंतिम रूप से होगा. यह जानकारी राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने दी.

चयनित महिला स्वयंसेवकों में ये हैं शामिल : डॉ ब्रजेश ने बताया कि झारखंड से चयनित महिला स्वयंसेवकों में अलका रानी, सुजिता मुंडू, अमांशी प्रिया, अनिशा व निवेदिता भेंगरा (रांची विवि), रानी मुखर्जी (कोल्हान विवि), अनुराधा बेरा, खुशबू रानी, अंजलि कुमारी, आंचल कुमारी (विभावि), सुजाता मुर्मू, सुशांति सोरेन, सोनम कुमारी, अंशु कुमारी (सिदो-कान्हू मुर्मू विवि), खुशबू कुमारी (वाइबीएन विवि, रांची) तथा संतोषी उरांव (झारखंड राय विवि) शामिल हैं. झारखंड राज्य की एनएसएस टीम का नेतृत्व दलनायक के रूप में प्रो एलिजाबेथ टुडु (सिदो-कान्हो मुर्मू विवि, दुमका) करेंगी. छात्राओ के चयन पर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा और डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू आदि ने बधाई दी है.

Also Read: झारखंड: पलामू की अदालत ने हत्या के दोषी पति-पत्नी को सुनायी उम्रकैद की सजा, 25-25 हजार रुपये जुर्माना

सात आइपीएस को आगामी चुनाव को लेकर ब्रीफिंग

रांची: झारखंड कैडर के सात आइपीएस शुक्रवार को नयी दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित ब्रीफिंग में शामिल हुए. इनमें तदाशा मिश्रा, वाइएस रमेश, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, धनंजय कुमार, कार्तिक एस, मो अर्शी सहित अन्य आइपीएस का नाम शामिल है. यह ब्रीफिंग केंद्रीय पर्यवेक्षकों के लिए थी. ब्रीफिंग छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान एवं तेलंगाना राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थी. ब्रीफिंग के दौरान चुनाव से जुड़े विभिन्न बिंदु पर जानकारी दी गयी.

Also Read: झारखंड: केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर बोले, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा विश्वगुरु

रांची यूनिवर्सिटी के योग विभाग में नेचुरोपैथी सर्टिफिकेट कोर्स होगा शुरू

रांची: रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत योग विभाग में नैचुरोपैथी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा. विभाग को इसका प्रस्ताव तैयार कर विवि में जमा करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान दिया. इस मौके पर कुलपति ने विभाग में संचालित कोर्सों पर भी चर्चा की. कुलपति ने नये कोर्स के संबंध में सीवीएस की डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह से परामर्श लेने की बात कही. साथ ही विभिन्न कोर्स में नामांकन की अच्छी स्थिति पर हर्ष जताया. इस अवसर पर कुलपति ने विभाग की निदेशक डॉ मधुलिका वर्मा, समन्वयक डॉ गुरुचरण साहू और सभी शिक्षकों से बातचीत कर इसे ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया. निदेशक ने बताया कि यहां वर्तमान में बीएससी इन यौगिक साइंस, एमएससी इन यौगिक साइंस और डिप्लोमा इन यौगिक साइंस की पढ़ाई हो रही है. कुलपति ने निदेशक को नि:शुल्क योग शिविर और दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करने का निर्देश दिया.

Also Read: झारखंड:15 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को ACB ने किया अरेस्ट, दाखिल-खारिज के एवज में मांग रहा था घूस

प्रसव के दौरान युवती की मौत व नवजात की खरीद-बिक्री मामले में तीन अरेस्ट

मनोहरपुर: मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में किराये के घर में अवैध तरीके से गैर संस्थागत प्रसव कराने तथा नवजात की खरीद-फरोख्त के मामले में तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में तुरी टोला निवासी सहिया साधना साहू, घाटकुड़ी की सहिया चांदू चांपिया और बच्चे को खरीदने वाली चांडिल निवासी गुड्डी गुप्ता उर्फ श्वेता गुप्ता शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि रविवार को मनोहरपुर शहर के तुरी टोला में युवती को किराये के घर में अवैध रूप से प्रसव कराने के 24 घंटे बाद उसकी मौत हो गयी. उसके नवजात को अवैध रूप से खरीद-बिक्री के मामले में पुलिस ने दो सहिया समेत खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. गुड्डी गुप्ता का मनोहरपुर में मायका है. मनोहरपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के आवेदन पर मनोहरपुर थाना में इनके विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी अनन्य मित्तल ने पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया था. जांचोपरांत यह बात सामने आयी कि तीनों ने जान-बूझकर नियोजित तरीके से युवती की जान को खतरे में डालकर गैर संस्थागत प्रसव कराया. इससे युवती की मौत हो गयी.

Also Read: 156 सभाएं कर शौर्य जागरण रथयात्रा पहुंचेगी रांची, चंद्रकांत रायपत बोले, 8 अक्टूबर को होगी ऐतिहासिक धर्मसभा

सिमडेगा में जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला

सिमडेगा, इलियास: बांसजोर प्रखंड के कोमबाकेरा कादोपानी गांव में जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला. जानकारी के अनुसार कोमबाकेरा कादोपानी क्षेत्र में गुरुवार की रात 18 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड आ पहुंचा. इसी बीच ग्रामीण एकजुट हुए तथा मशाल, टॉर्च आदि के सहारे जंगली हाथियों को भगाने लगे. इसी दौरान गांव के ही 40 वर्षीय जुएल तोपनो जंगली हाथियों की चपेट में आ गया. जिसे हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला. सूचना के बाद वन रक्षी अविनाश बीसी घटना स्थल पहुंचे तथा मृत व्यक्ति के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये सहायता राशि के रूप में दिया. कागजी कार्रवाई के बाद मुआवजे की बाकी राशि देने का आश्वासन दिया. इस बीच बांसजोर पुलिस भी वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया.

जेयूटी : रजिस्ट्रार के पद से डॉ एके चौधरी हुए विरमित

रांची: जेयूटी में रजिस्ट्रार के पद पर प्रतिनियुक्त डॉ अमर कुमार चौधरी का शुक्रवार को कार्यकाल पूरा हो गया. वह विवि से विरमित भी हो गये. उन्हें कुलपति डॉ डीके सिंह ने गले लगाकर विदाई दी. डॉ चौधरी राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा प्रतिनियुक्त किये गये थे और डेढ़ वर्ष तक रजिस्ट्रार के पद पर रहे. शनिवार को डॉ चौधरी रांची विवि स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में योगदान देंगे. इधर, जेयूटी में राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा नये रजिस्ट्रार की प्रतिनियुक्ति की स्वीकृति अभी नहीं दी गयी है. राज्यपाल द्वारा विवि में करिकुलम निदेशक के पद पर डॉ स्नेह कुमार व असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर प्रतिनियुक्त निशांत कुमार ने अभी योगदान नहीं दिया है. वहीं करिकुलम निदेशक के पद पर रहे प्रो विजय पांडेय व असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर प्रतिनियुक्त सविता नायक ने बीआइटी सिंदरी में योगदान कर लिया.

यौन शोषण व ठगी के दोषी को तीन साल की सजा

सिमडेगा: एसडीजेएम मंजीत कुमार साहू की अदालत ने यौन शोषण व ठगी के दोषी राजेश गोप को तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई तथा 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया. बताया गया कि रांची लापुंग निवासी राजेश गोप बानो थाना क्षेत्र की एक महिला को धोखे में रखकर एवं झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया. महिला ने एक बच्चे को जन्म भी दिया. बाद में वह महिला जब राजेश को खोजते हुए रांची उसके आवास पर पहुंची तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है. इधर, राजेश ने महिला से करीब तीन लाख रुपये ठग लिए थे. बाद में महिला ने न्याय के लिए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. मामले में अदालत ने सात गवाहों के बयान एवं दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से प्रभारी लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलील पेश की.

Next Article

Exit mobile version