Jharkhand News: रांची के नेपाल हाउस में लगी आग, टेबल-कुर्सी समेत कई कागजात जलकर राख

Jharkhand News: रांची के नेपाल हाउस सचिवालय के दूसरे तल्ले में सोमवार को आग लग गयी. इसमें कुर्सी-टेबल समेत अन्य सामान जल गए. कर्मचारियों ने कमरे से धुआं निकलता देख तत्परता दिखायी और आग बुझाने में जुट गए. आग पर काबू पा लिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | August 12, 2024 5:43 PM

Jharkhand News: रांची-राजधानी रांची के नेपाल हाउस के एक कमरे में आग लग गयी. इससे टेबल-कुर्सी समेत कई कागजात जलकर राख हो गए हैं. जानकारी के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव अनिल प्रसाद के कमरे में आग लगी थी. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है. आग पर काबू पा लिया गया है.

नेपाल हाउस के दूसरे तल्ले पर लगी थी आग

रांची के नेपाल हाउस में सोमवार को आग लग गयी. नेपाल हाउस सचिवालय के दूसरे तल्ले के कमरा नंबर 211 में आग लगी थी. इसमें टेबल-कुर्सी समेत कई चीजें जल गयीं. झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव अनिल प्रसाद का ये कमरा है. कमरे से धुआं निकलते ही लोग दौड़े और फिर आग पर काबू पाया गया.

तीन दिनों के अवकाश के बाद खुला था सचिवालय

झारखंड मंत्रालय में तीन दिनों से अवकाश था. सोमवार को ऑफिस खुला, तो आग लगने के कारण दूसरे तल्ले के कमरों में धुआं भरा था. सुबह नेपाल हाउस के कर्मचारी जैसे ही ऑफिस पहुंचे, आग की वजह से नेपाल हाउस के दूसरे तल्ले के कमरों में धुआं भरा था. इसके बाद वे आग बुझाने में जुट गए.

Also Read: Ranchi News: रांची की जुमार नदी में डूबने से मनन विद्या मंदिर के छात्र की मौत, बिहार के गया का था रहनेवाला

Also Read: झारखंड में मंईयां योजना बैक फायर होगी, ऐसी योजना देखनी हो, तो असम आइये, खास बातचीत में बोले हिमंता विश्वा सरमा

Also Read: हिमंता विश्वा सरमा ने खास बातचीत में कहा- झारखंड में हर सीट पर प्रभावशाली उम्मीदवार देंगे

Also Read: Jharkhand Weather: रांची में झमाझम बारिश, 14-16 अगस्त तक देवघर समेत आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Also Read: झारखंडः सीपी सिंह के क्षेत्र में सबसे अधिक बढ़े वोटर, दिनेश मरांडी के क्षेत्र में सबसे कम

Next Article

Exit mobile version