Jharkhand News : झारखंड के नये डीजीपी नीरज सिन्हा ने प्रभात खबर से की बातचीत, बताया कैसे लगायेंगे मानव तस्करी और साइबर क्राइम पर लगाम

झारखंड के 14वें डीजीपी के रूप में नीरज सिन्हा ने शुक्रवार को स्वत: पदभार ग्रहण किया. प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने बुके देकर उनका स्वागत किया. श्री सिन्हा राज्य के पहले डीजीपी हैं, जो झारखंड के रहनेवाले हैं. प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री सिन्हा ने महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. डीजीपी से प्रभात खबर के पत्रकार प्रणव ने बातचीत की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2021 10:28 AM

Niraj Sinha exclusive interview, cyber crime news jharkhand रांची : झारखंड के 14वें डीजीपी के रूप में नीरज सिन्हा ने शुक्रवार को स्वत: पदभार ग्रहण किया. प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने बुके देकर उनका स्वागत किया. श्री सिन्हा राज्य के पहले डीजीपी हैं, जो झारखंड के रहनेवाले हैं. प्रभार ग्रहण करने के बाद श्री सिन्हा ने महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. डीजीपी से प्रभात खबर के पत्रकार प्रणव ने बातचीत की.

Q बतौर डीजीपी क्या हैं आपकी प्राथमिकताएं.

अपराध व उग्रवाद पर नियंत्रण प्राथमिकता होगी. विधि व्यवस्था और बेहतर कैसे हो, इस पर पुलिस एक टीम के रूप में ठोस कार्रवाई करेगी.

Q अनुसंधान पर सवाल खड़े होते हैं, कैसे निबटेंगे इससे.

देखिए, एक दिन में इसमें सुधार नहीं आयेगा. अनुसंधान का स्तर उच्च कोटि का हो, इसके लिए लगातार प्रयास किये जायेंगे. इसके लिए तरीका विकसित किया जायेगा. साथ ही अभियोजन पर भी ध्यान दिया जायेगा.

Q पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली कैसे बनायेंगे.

पुलिसकर्मियों का व्यवहार शालीन हो, खासकर इंस्पेक्टर, थानेदार, एसआइ व एएसआइ के स्तर के पुलिसकर्मियों का. इनसे आम लोगों का ज्यादा सरोकार पड़ता है. ऐसे में उस स्तर के कनीय अफसर आम लोगों से शालीन व्यवहार करें व थाना में लोगों को परेशानी न हो, इस पर भी ध्यान देंगे.

Q कनीय पुलिसकर्मियों के कल्याण की बात होती है, लेकिन अब भी बड़े वर्ग को आवास तक मुहैया नहीं है.

ये बातें मेरे संज्ञान में हैं. पुलिस कर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही जिस स्थान पर वे काम कर रहे हैं, वहां का वातावरण उनके अनुकूल हो, इस दिशा में भी कार्य किये जायेंगे.

Q बॉडीगार्ड देने में नियमों की अनदेखी की बात सामने आती रहती है.

देखिए, मामले में हाइकोर्ट का जो निर्देश है, उसके अनुरूप कार्य किये जायेंगे.

Q साइबर अपराध से कैसे निबटेंगे.

साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. बड़ी संख्या में अपराधी जेल भेजे गये हैं. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. तकनीकी रूप से भी झारखंड पुलिस को और दक्ष बनाया जायेगा.

Q मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए क्या करेंगे.

इस मामले में पुलिस खुद से और राज्य के दूसरे विभागों व एजेंसियों की मदद लेकर मानव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version