23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: रांची में जाम से मिलेगी मुक्ति, दो माह में शुरू होगा रातू एलिवेटेड रोड का निर्माण

रातू रोड में एलिवेटेड रोड बनाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है और इसके लिए टेंडर भी फाइनल हो गया है. इसका काम हरियाणा की कंपनी केसीसी बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है.

मनोज लाल, रांची: रातू रोड में एलिवेटेड रोड बनाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है और इसके लिए टेंडर भी फाइनल हो गया है. इसका काम हरियाणा की कंपनी केसीसी बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. चूंकि इस प्रोजेक्ट के लिए 80 प्रतिशत जमीन उपलब्ध है, ऐसे में इसका काम दो माह में शुरू हो जायेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए नागाबाबा खटाल के पास राजभवन की थोड़ी जमीन लेनी होगी.

वहीं जाकिर हुसैन पार्क की भी जमीन लेनी होगी. इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी है. वहीं इटकी रोड और कुछ जगहों पर जमीन लेनी थी, इसके लिए पूर्व में ही कार्रवाई कर ली गयी थी. काम शुरू करने के पहले ट्रैफिक की स्थिति का आकलन कराया जायेगा.

10 कंपनियों ने टेंडर में लिया था हिस्सा

कंपनी 291 करोड़ रुपये में एलिवेटेड रोड का निर्माण करायेगी. 10 कंपनियों ने टेंडर में हिस्सा लिया था. 430.71 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया था, लेकिन कंपनियों के बीच रेट कंपीटिशन होने के कारण काफी नीचे रेट पर इसे 291 करोड़ रुपये में आवंटित किया गया है. कंपनी को 10 साल तक एलिवेटेड रोड का मेंटेनेंस भी करना होगा. जमीन आदि के लिए अलग से राशि का प्रावधान किया गया है. एनएचएआइ मुख्यालय ने टेंडर फाइनल कर दिया है. अब एग्रीमेंट आदि की प्रक्रिया करके काम शुरू करा दिया जायेगा.

अहम बातें

  • 291 करोड़ में हुआ है टेंडर फाइनल

  • अब एग्रीमेंट करके काम शुरू कराने की होगी प्रक्रिया

  • राजभवन और जाकिर हुसैन पार्क की कुछ जमीन ली जायेगी

  • पहले बिजली पोल, पाइप लाइन आदि की होगी शिफ्टिंग

  • पिस्का मोड़ से जाकिर हुसैन पार्क तक फोर लेन का होगा एलिवेटेड रोड

लंबे समय की प्रतीक्षा के बाद शुरू होगा काम

एलिवेटेड रोड का निर्माण काफी प्रतीक्षा के बाद शुरू होने जा रहा है. करीब पांच साल से एलिवेटेड रोड की योजना की प्रक्रिया चल रही थी. एक बार टेंडर भी हुआ था, लेकिन फिर टेंडर रद्द करना पड़ा था. इस बार फिर नये सिरे से डीपीआर तैयार करा कर टेंडर किया गया था. इसके पूर्व करीब 12 साल से रातू रोड जाम की समस्या दूर करने पर कार्रवाई चल रही थी. इसके तहत सड़क को फोर लेन करने की योजना बनी, लेकिन वह भी धरी रह गयी. फोर लेन योजना डंप होने के बाद एलिवेटेड रोड की योजना बनी थी.

फोर लेन का होगा एलिवेटेड रोड

एलिवेटेड रोड फोर लेन का होगा. जाकिर हुसैन पार्क से रातू रोड चौक होते हुए पिस्का मोड़ तक फोर लेन का एलिवेटेड रोड होगा, जो एनएच 75 पर पंडरा रोड में आगे तक जायेगा. वहीं पिस्का मोड़ से एनएच 23 पर टू लेन का रैंप बनेगा. एनएच 23 यानी इटकी जानेवाले रोड से वाहन टू लेन के अप एंड डाउन रैंप का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्हें पिस्का मोड़ आने की जरूरत नहीं होगी. रातू रोड चौराहा के पास अत्यधिक ट्रैफिक को देखते हुए सिंगल रैंप बनाया जायेगा. यहां से वाहनों या लोगों के एलिवेटेड रोड पर चढ़ने की व्यवस्था होगी.

Also Read: Jharkhand News: 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों का रिन्यूअल महंगा, आज से बढ़ी दर पर देना होगा टोल टैक्स

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें