रांची : संताल परगना में तीन दिन के दौरे के बाद सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को रांची लौट गये. इससे पहले साहिबगंज जिले के बरहेट स्थित पतना के धरमपुर स्थित आवास पर कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्हाेंने कहा, कोविड-19 संक्रमण के दौरान भी सरकार ने कार्य योजना तैयार की है.
जीवन अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. 29 दिसंबर को सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. सरकार अब तेजी से कार्य योजना के तहत काम को आगे बढ़ायेगी. सीएम ने कहा, इस संक्रमण में मजदूर भी अपनी मजदूरी से वंचित रहे. इस साल कोविड-19 के कारण कई उतार-चढ़ाव हुआ. सभी लोग परेशान रहे, इसका मुझे काफी दुख है.
हमने इस आपदा में भी कार्य योजना तैयार की है, जिसका असर अब धरातल पर दिखने लगेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा : बाबूलाल जी एक मुहिम के तहत राज्य भ्रमण पर हैं. उन्हें पत्रकार मित्रों से ही बात करने का आदेश दिया गया है. वह सरकार को अपने लक्ष्य से भटकाने में लगे हैं.
लेकिन हमारी सरकार को इससे कोई फर्क पड़नेवाला नहीं है. हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. झारखंड आगे बढ़ रहा है. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, राजनीतिक सलाहकार अभिषेक कुमार प्रसाद उर्फ पिंटू, उपायुक्त रामनिवास यादव, दुमका डीआइजी सुदर्शन मंडल, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा सहित अन्य मौजूद थे.
रांची. झारखंड के एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रांची के अधीन अब नौसेना का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रांची के अधीनस्थ नौसेना इकाई की स्थापना एवं इसके कार्य संपादन के लिए विभिन्न कोटि के पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है.
पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा नौसेना इकाई की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया गया है. अगली कैबिनेट की बैठक की कार्यसूची में इस प्रस्ताव को शामिल करने पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दी है. नवसृजित इस नौसेना इकाई में 400 वरीय तथा 2100 कनीय श्रेणी के कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.
गौरतलब है कि झारखंड राज्य में गठित एनसीसी की क्षेत्रीय इकाइयां, ग्रुप मुख्यालय रांची एवं ग्रुप मुख्यालय हजारीबाग के नियंत्रणाधीन हैं तथा इनके अधीनस्थ 14 इकाई कार्यरत हैं. इसमें लगभग 30 हजार बालक/बालिका एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण पा रहे हैं, जबकि इस राज्य में नौसेना इकाई का कोई विंग अभी तक स्थापित नहीं है. अब सीएम की सहमति के बाद यहां के छात्र नौसेना का भी कैडेट बन सकते हैं.
posted by : sameer oraon