Loading election data...

दिवंगत हाजी हुसैन के बेटे हफीजुल बनेंगे मंत्री, आज लेंगे शपथ, हेमंत सरकार का होगा तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड में हेमंत सरकार का तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार आज शुक्रवार (5 फरवरी, 2021) को होगा. चर्चा है कि दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. मंत्री पद के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारी शुरू हो गयी है. हालांकि, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ओड़िशा गयी हुई हैं. शुक्रवार को रांची पहुंच जायेंगी, उसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 8:02 AM

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड में हेमंत सरकार का तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार आज शुक्रवार (5 फरवरी, 2021) को होगा. चर्चा है कि दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. मंत्री पद के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारी शुरू हो गयी है. हालांकि, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ओड़िशा गयी हुई हैं. शुक्रवार को रांची पहुंच जायेंगी, उसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा.

बता दें कि दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन फिलहाल कहीं से विधायक नहीं हैं. ऐसे में संवैधानिक बाध्यता के तहत उन्हें 6 माह के अंदर विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करनी होगी. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद खाली हुए सीट से उनके बेटे हफीजुल को जेएमएम अपना प्रत्याशी बना सकती है.

मालूम हो कि हेमंत सरकार में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का कुछ महीने पहले निधन हो गया था. हाजी देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर विधानसभा सीट से झामुमो विधायक थे, लेकिन उनके असामयिक निधन से मधुपुर सीट खाली हो गया. वहीं, वर्तमान में हेमंत सरकार की मंत्रिमंडल में 2 पद खाली है, जिसमें हफीजुल को मंत्री पद का शपथ दिलाकर एक सीट भरा जा सकता है. इसके बाद भी हेमंत सोरेन सरकार में 12 मंत्री पद में एक पद खाली रहेगा.

Also Read: IAS वंदना डाडेल को मिला वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार, 5 जिले के हेल्थ ऑफिसर्स भी सिविल सर्जन की भूमिका में होंगे

दूसरी ओर, हेमंत सरकार में हफीजुल को मंत्री बनाने के बाद यह साफ हो जायेगा कि मधुपुर सीट से जेएमएम अपना प्रत्याशी बना सकते हैं क्योंकि संवैधानिक प्रावधानों के तहत हफीजुल को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी होगी. बता दें कि पिछले दिनों राजद ने मधुपुर सीट से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version